बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने अरब की महिलाओं पर किया भद्दा ट्वीट, घिरे तो कर दिया डिलीट

Written by Sabrangindia Staff | Published on: April 21, 2020
भारत ने कोरोना वायरस की लड़ाई में गेमचेंजर दवा मानी जा रही हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन यूएई भेजी तो उसने भारत की दिल खोलकर तारीफ की। हालांकि, पिछले कुछ दिनों में ऐसे घटनाक्रम देखने को मिल रहे हैं, जिनसे भारत-यूएई के रिश्तों में मनमुटाव बढ़ता नजर आ रहा है।



भारत में कोरोना वायरस की महामारी के दौरान कथित इस्लामोफोबिया को लेकर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में नाराजगी देखने को मिल रही है। यूएई में सोशल मीडिया पर मुस्लिम समुदाय के खिलाफ कुछ भारतीयों की नफरत फैलाने वाली पोस्ट को लेकर असहज स्थिति पैदा हो गई है। इसकी तीखी आलोचना की जा रही है। पूरे विवाद में मशहूर भारतीय सिंगर सोनू निगम भी घिर गए हैं। अभी वो दुबई में हैं और वो अपने पुराने ट्वीट को लेकर निशाने पर आ गए हैं। सोनू निगम ने कुछ साल पहले मुंबई में लाउडस्पीकर पर अजान को लेकर आपत्ति जताई थी।

इसके अलावा बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या को लेकर भी अरब के लोगों ने सख्ती दिखाई है। इस मामले पर एक सोशल मीडिया यूजर Tabish Siddiqui ने अपने फेसबुक वॉल पर जो लिखा है वह हम आपके सामने रख रहे हैं...

प्रधानमंत्री जी के 'चहेते' सांसद, तेजस्वी सूर्या ने तारिक फ़तेह को टैग कर के अरब महिलाओं के लिये बहुत आपत्तिजनक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कहा “अरबी औरतों को सैकड़ों सालों से ओर्गास्म नहीं हुआ है..."

यह ट्वीट और इसकी भाषा इतनी ख़तरनाक थी कि सारे अरब देश एक साथ विरोध में उतर आये हैं। नूरा, जो कि UAE की एक्टिविस्ट और पॉलिटीशियन हैं, उन्होंने सबसे पहले इस ट्वीट पर आपत्ति जताई थी।

नूरा ने तेजस्वी को टैग कर के कहा था कि “भारत में बहुत ऊंचे-ऊंचे पदों पर महिलाएं रही हैं, मगर आपके संस्कार औरतों की इज्ज़त नहीं सिखा सके आपको। और अगर आपको आपकी सरकार कभी विदेश मंत्री का पद देती है, तो ध्यान रखियेगा कि आपका अरब की धरती पर स्वागत नहीं होगा। आपकी यह घृणा याद रखी जायेगी।”

तेजस्वी ने तुरंत आनन-फ़ानन में वह ट्वीट डिलीट कर लिया, मगर बात जहां जानी थी, चली गयी और इस वक़्त हालात ये हैं कि UAE के बड़े-बड़े अधिकारी, पॉलिटीशियन और गणमान्य लोग लगे हैं इंडिया में फैली नफ़रत के ख़िलाफ़ लिखने में।



वहां एक-एक विडियो, जिसमें मुसलामानों के साथ कोई भी ज़ुल्म हुआ है, संजोया जा रहा है। UAE की राजकुमारी ने UAE में बिज़नस कर रहे “सौरभ भारद्वाज” के कुछ ट्वीट के स्क्रीनशॉट पोस्ट किये थे, जिनमें सौरभ बहुत गन्दी ज़ुबान मुसलामानों के लिये इस्तेमाल कर रहे थे।

सौरभ का UAE में करोड़ों का कारोबार है, और राजकुमारी के एक्शन में आते ही पुलिस हरकत में आ गयी। सौरभ ने अपने twitter से लेकर फेसबुक तक सारे अकाउंट बंद कर दिये, अपनी कंपनी की वेबसाइट भी बंद कर दी है और अब छिपे-छिपे फिर रहे हैं। उनका सारा बिज़नेस एक झटके में चला गया।

अब UAE में बसे हर भारतीय के नफ़रत फैलाने वाले अकाउंट को खंगाला जा रहा है। UAE में चौंतीस लाख से ऊपर भारतीय रहते हैं, जो कि वहां की कुल आबादी का सत्ताईस प्रतिशत हैं।

UAE की राजकुमारी गांधी को आदर्श मानती हैं और जब उनके एक ट्वीट पर किसी ने उनसे कहा कि गांधी पॉलिटीशियन थे, तो उन्होंने जवाब दिया “नहीं, वे संत थे।" 

राजकुमारी प्यार-मुहब्बत और भाईचारा सिखाने वाली पोस्ट कर रही हैं। मगर यहां के आईटी सेल वाले उन्हें गाली दे कर आ रहे हैं, जो अब ख़तरनाक होता जा रहा है और सारा UAE विरोध में उतरा आ रहा है।

तभी कल PMO ने भाईचारा बनाये रखने की ट्वीट की थी, और उसी ट्वीट को आज UAE में भारत के राजदूत ने रीट्वीट करके लोगों से भाईचारा बनाने की अपील की है। यह मामला अब ख़तरनाक मोड़ पर पहुंच रहा है।

भाजपा के प्रवक्ता से लेकर मंत्री, संत्री, भक्तों और कार्यकर्ताओं की आदत इतनी ज्यादा ख़राब हो चुकी है कि ये सोचते हैं जैसे ये अपने देश के अल्पसंख्यकों को अब कुछ भी बोल देते हैं, टीवी चैनल पर बैठ कर गाली दे देते हैं, ऐसे ही ये सबको गाली दे देंगे और हर देश के मुसलामानों से ये वैसे ही बर्ताव कर लेंगे। 


इनकी मुसलामानों के प्रति नफ़रत बहुत ही ख़तरनाक चरण में पहुंच चुकी है, जिसका इन्हें अभी अंदाजा भी नहीं है। कोरोना की इस महामारी के बीच में यह खेल अब बहुत आगे जाने वाला है पर यहां का मीडिया इस पर एकदम मौन है।
 

बाकी ख़बरें