अपने बेबाक बयानों के लिए हमेशा सुर्खियों में रहने वालीं बॉलीवुड स्टार स्वरा भास्कर ने अब एक बीजेपी नेता को माफी मांगने पर मजबूर कर दिया। दरअसल स्वरा के ट्विटर हैंडल पर किसी शख्स ने अश्लील टिप्पणी की थी, जिसे फैजाबाद सांसद लल्लू सिंह ने लाइक कर दिया। इसके बाद स्वरा ने उन्हें जबरदस्त तरीके से फटकार लगा दी, हालांकि बाद में सांसद ने अपनी गलती मानते हुए उनसे माफी मांग ली है। इसके बाद स्वरा ने भी उस पर प्रतिक्रिया दी।
स्वरा ने सांसद लल्लू सिंह को टैग करते हुए लिखा, ‘माननीय सांसद महोदल लल्लू सिंह जी, आप मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र की नगरी का प्रतिनिधित्व करते हैं। महिलाओं के साथ छेड़खानी करती हुई, बलात्कारी मानसिकता दर्शाती हुई और इस देश के साइबर कानून के हिसाब से साइबर यौन उत्पीड़न करती हुई इस घटिया टिप्पणी (ट्वीट) को लाइक करके आप ऐसी ओछी हरकतों को प्रोत्साहन दे रहे हैं। आप मेरे पिता की उम्र के हैं, इस देश की संसद का हिस्सा हैं- आपको महिलाओं की इज्जत करने का उदाहरण बनना चाहिए। न कि सड़कछाप गुंडों की वाहवाही करनी चाहिए। यह न तो आपको शोभा देता है और न ही आपके पद के अनुकूल है।’
बीजेपी सांसद ने यूं मांगी माफीः लल्लू सिंह ने लिखा, ‘यह कृत्य में अनजाने में स्क्रॉल करते वक्त हुआ होगा जिसके लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूं। मेरा इस तरह का कोई उद्देश्य किसी की भावनाओं को आहत करने का कभी नहीं रहा है। आप मेरे सामाजिक और व्यक्तिगत जीवन के बारे में स्वयं पता कर सकती हैं।’
स्वरा ने सांसद लल्लू सिंह को टैग करते हुए लिखा, ‘माननीय सांसद महोदल लल्लू सिंह जी, आप मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र की नगरी का प्रतिनिधित्व करते हैं। महिलाओं के साथ छेड़खानी करती हुई, बलात्कारी मानसिकता दर्शाती हुई और इस देश के साइबर कानून के हिसाब से साइबर यौन उत्पीड़न करती हुई इस घटिया टिप्पणी (ट्वीट) को लाइक करके आप ऐसी ओछी हरकतों को प्रोत्साहन दे रहे हैं। आप मेरे पिता की उम्र के हैं, इस देश की संसद का हिस्सा हैं- आपको महिलाओं की इज्जत करने का उदाहरण बनना चाहिए। न कि सड़कछाप गुंडों की वाहवाही करनी चाहिए। यह न तो आपको शोभा देता है और न ही आपके पद के अनुकूल है।’
बीजेपी सांसद ने यूं मांगी माफीः लल्लू सिंह ने लिखा, ‘यह कृत्य में अनजाने में स्क्रॉल करते वक्त हुआ होगा जिसके लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूं। मेरा इस तरह का कोई उद्देश्य किसी की भावनाओं को आहत करने का कभी नहीं रहा है। आप मेरे सामाजिक और व्यक्तिगत जीवन के बारे में स्वयं पता कर सकती हैं।’