बरेली के सवर्ण बीजेपी MLA के दलित विधायक को गुंडों ने हाई कोर्ट में पीटा, दंपति को मिली सुरक्षा

Written by sabrang india | Published on: July 15, 2019
बरेली से बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी और उनके पति अजितेश कुमार की शादी पिछले कई दिनों से सुर्खियों में है। दलित युवक से शादी करने को लेकर सवर्ण समुदाय साक्षी मिश्रा पर भड़का हुआ है। मीडिया के सवर्ण भी इस मामले से आहत हैं। इस बीच साक्षी के पति अजितेश कुमार के साथ इलाहाबाद हाई कोर्ट में मारपीट की गई है। इस बात की पुष्टि उनके वकील ने की है।

दरअसरल बीजेपी के बरेली के विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी मिश्रा और उनके पति अजितेश की शादी को लेकर आज इलाहाबाद हाई कोर्ट में अपनी सुरक्षा को लेकर पहुंचे थे। उनकी सुरक्षा की याचिका पर सुनवाई होनी थी। जहां अजितेश के साथ एक काले कपड़े पहने हुये युवक ने मारपीट की। दूसरी ओर कोर्ट ने सुरक्षा देने के निर्देश दिए हैं।

बरेली से बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी और उनके पति अजितेश कुमार की शादी पिछले कई दिनों से सुर्खियों में है। अब अजितेश कुमार के साथ इलाहाबाद हाई कोर्ट में मारपीट की गई है। इस बात की पुष्टि उनके वकील ने की है। 

दरअसरल बीजेपी के बरेली के विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी मिश्रा और उनके पति अजितेश की शादी को लेकर आज इलाहाबाद हाई कोर्ट में अपनी सुरक्षा को लेकर पहुंचे थे। उनकी सुरक्षा की याचिका पर सुनवाई होनी थी। जहां अजितेश के साथ एक काले कपड़े पहने हुए युवक ने मारपीट की। दूसरी ओर कोर्ट ने सुरक्षा देने के निर्देश दिए हैं।

गौरतलब है कि दलित युवक अजितेश से शादी करने वाली विधायक की बेटी साक्षी ने इससे पहले पुलिस से सुरक्षा की मांग की थी और अपनी जान को खुद के पिता से खतरा बताया था। विधायक की बेटी साक्षी का अजितेश कुमार के साथ वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो के माध्यम से दोनों ने बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से गुहार की थी कि उसके पिता और विधायक राजेश मिश्रा, भाई विक्की और पिता के एक सहयोगी से जान का खतरा है और ऐसे में उसे और उसके पति को सुरक्षा दी जाय। साक्षी ने आरोप लगाया था कि सभी लोग मिलकर उसकी और उसके पति की हत्या करना चाहते हैं।

 

बाकी ख़बरें