भाजपा विधायक ने कहा- EVM में बटन कोई भी दबाओ, वोट हमें ही पड़ेगा, वीडियो वायरल

Written by Sabrangindia Staff | Published on: October 20, 2019
हरियाणा की 90 सीटों पर वोटिंग से पहले बीजेपी नेता बख्शीश सिंह का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में असंध विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार बख्शीश सिंह दावा कर रहे हैं कि कोई भी बटन दबाने पर वोट कमल को ही जाएगा। हालांकि, बख्शीश सिंह ने इस वीडियो को गलत बताया है।



वीडियो वायरल होने के बाद चुनाव आयोग ने बख्शीश सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और निर्वाचन क्षेत्र के लिए एक स्पेशल ऑब्जर्वर की नियुक्ति कर दी है।

द क्विंट की रिपोर्ट के मुताबिक वीडियो में बख्शीश सिंह वोटर्स से कथित रूप से कहते हुए दिख रहे हैं, "इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) पर कोई भी बटन दबाया जाए, वोट बीजेपी को जाएगा।" हालांकि बख्शीश ने इस वीडियो को नकली बताया है और विरोधियों पर उन्हें बदनाम करने की साचिश रचने का आरोप लगाया है।ृ

वीडियो में बख्शीश कहते दिख रहे हैं कि आज अगर आपने गलती की तो पांच साल भुगतोगे। हमें पता चल जाएगा कि किसने किसको वोट दिया है, इस बारे में कोई गलतफहमी नहीं होनी चाहिए।

हरियाणा के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ इंदर जीत ने कहा कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया और कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

हालांकि, बख्शीश सिंह ने दावा किया है कि उन्होंने ईवीएम के बारे में कभी भी कुछ नहीं कहा और मीडिया पर इस वीडियो को वायरल करने का आरोप लगाया है।

उन्होंने कहा कि एक नकली वीडियो वायरल किया गया है। कुछ मीडियाकर्मियों ने इस काम को अंजाम दिया है और पूरी बात को घुमा दिया है। मैं चुनाव आयोग का सम्मान करता हूं और ईवीएम में विश्वास रखता हूं। मैंने कभी वोटिंग मशीनों के बारे में कुछ नहीं कहा। जो आरोप लगाए जा रहे हैं, उनमें कोई सच्चाई नहीं है। ये मुझे और मेरी पार्टी को बदनाम करने की साजिश है।

वहीं कांग्रेस नेता शमशेर गोगी और जेजेपी ने बख्शीश सिंह की उम्मीदवारी रद्द करने की मांग की है। बीजेपी पर निशाना साधते हुए हरियाणा कांग्रेस प्रमुख कुमारी शैलजा ने कहा, "भगवा पार्टी जानती है कि लोग इस बात को नहीं मानेंगे और यही कारण है कि उसके विधायक इस तरह की टिप्पणी कर रहे हैं।" 

बाकी ख़बरें