भाजपा उम्मीदवार सनी देओल ने किया आचार संहिता का उल्लंघन, प्रचार थमने के बाद देर रात तक की जनसभा

Written by Sabrangindia Staff | Published on: May 18, 2019
चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता का कथित तौर पर उल्लंघन करने के मामले में पंजाब के गुरदासपुर संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार सनी देओल को नोटिस जारी किया है। चुनाव अधिकारियों ने चुनाव प्रचार बंद होने के बाद शुक्रवार रात को पठानकोट में देओल की जनसभा पर गंभीर रूप से संज्ञान लिया है। उन्होंने यह भी पाया कि जनसभा में एक लाउड स्पीकर का इस्तेमाल किया गया जहां करीब 200 लोग मौजूद रहे।



सनी देओल को भेजे गए नोटिस में चुनाव आयोग ने कहा कि प्रचार बंद होने के दौरान जनसभा करके देओल ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है। मतदान प्रक्रिया के 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार अभियान पूरी तरह प्रतिबंधित है।

बता दें कि पंजाब में सभी 13 लोकसभा सीटों पर मतदान के आखिरी चरण में रविवार यानी 19 मई को चुनाव होगा। गुरदासपुर लोकसभा सीट से सनी देओल के खिलाफ कांग्रेस के सुनील जाखड़ चुनाव लड़ रहे हैं। 23 मई को वोटों की गिनती होगी।

बाकी ख़बरें