लोकसभा चुनाव 2019 जीतने का स्वप्न हर एक राजनीतिक दल न सिर्फ देख रहा है बल्कि हर संभव प्रयास कर रहा हैं। इसी दौरान बीजेपी एक अजीब दुविधा में पड़ गई है। पंजाब के गुरदासपुर के बीजेपी प्रत्याशी अजय सिंह देओल उर्फ सनी देओल को लेकर है। सनी ने चुनाव के लिए अपना नामांकन अजय सिंह धर्मेंद्र देओल के नाम से कराया है। ऐसे में भाजपा नेताओं को लगता है कि कहीं वोटर उनके इस नाम को लेकर धोखा न खा जाए। ऐसे में भाजपा सतर्क हो गई है। भाजपा ईवीएम पर सनी देओल नाम लिखवाना चाहती है।

गौरतलब है कि सनी देओल ने 29 अप्रैल को नामांकन पत्र में अपना नाम अजय सिंह देओल बताया है। पर “सनी देओल” के नाम से विख्यात अभिनेता का असली नाम शायद ही कोई जानता है। ऐसे में EVM पर “अजय सिंह देओल” देखकर कहीं मतदाता भ्रमित न होकर किसी और को अपना वोट न दे दें। अपने वोटर को खोने के डर से बीजेपी ने चुनाव आयोग में याचिका दायर की है कि EVM पर “अजय सिंह देओल” के स्थान पर “सनी देओल” नाम ही अंकित किया जाए।
बात साफ है कि बीजेपी किसी भी हाल में हासिल करने कोई कसर बाकी नहीं रहने देना चाहती है। सनी देओल की अभिनेता वाली छवि का पूरा लाभ उठाने की कोशिश में है। नामांकन के बाद सनी देओल के भाषण से इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। हालांकि लोकसभा चुनाव 2019 के अंतिम चरण के दौरान 19 मई को मतदान होना है।

गौरतलब है कि सनी देओल ने 29 अप्रैल को नामांकन पत्र में अपना नाम अजय सिंह देओल बताया है। पर “सनी देओल” के नाम से विख्यात अभिनेता का असली नाम शायद ही कोई जानता है। ऐसे में EVM पर “अजय सिंह देओल” देखकर कहीं मतदाता भ्रमित न होकर किसी और को अपना वोट न दे दें। अपने वोटर को खोने के डर से बीजेपी ने चुनाव आयोग में याचिका दायर की है कि EVM पर “अजय सिंह देओल” के स्थान पर “सनी देओल” नाम ही अंकित किया जाए।
बात साफ है कि बीजेपी किसी भी हाल में हासिल करने कोई कसर बाकी नहीं रहने देना चाहती है। सनी देओल की अभिनेता वाली छवि का पूरा लाभ उठाने की कोशिश में है। नामांकन के बाद सनी देओल के भाषण से इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। हालांकि लोकसभा चुनाव 2019 के अंतिम चरण के दौरान 19 मई को मतदान होना है।