बिहार में धर्मेंद्र सिंह की हत्‍या के खिलाफ़ आज पत्रकारों का काला दिवस

Published on: November 15, 2016
सासाराम में अपराधियों की गोली का शिकार बने पत्रकार धर्मेंद्र सिंह की हत्या के विरोध में बिहार के पत्रकार सोमवार को काला दिवस मनाएंगे।

बिहार प्रेस मेंस यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष एसएन श्याम ने बताया कि सोमवार को पूरे राज्य भर के पत्रकार काला दिवस मनाने के साथ ही पटना के गांधी मैदान के समीप करगिल चौक से पत्रकार प्रतिरोध मार्च निकालेंगे। यहां करगिल चौक पर स्वर्गीय पत्रकार को श्रद्धांजलि भी दी जाएगी।

Bihar journalist attack

यूनियन ने बयान जारी कर कहा है कि रोहतास के एसएसपी और शाहाबाद रेंज के डीआईजी द्वारा स्व. पत्रकार को अपराधी बताया जाना शर्मनाक है। यूनियन ने कहा है कि सासाराम में पत्रकार की हत्या पत्थर माफियाओं और सासाराम जेल में बंद एक कैदी के इशारे पर हुई है।

Courtesy: Media Vigil

बाकी ख़बरें