भीम आर्मी ने ट्विटर के मुंबई ऑफिस पर लगाया ताला, डेलीगेशन की बातचीत जारी

Written by sabrang india | Published on: November 4, 2019
नई दिल्ली। सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर बहुजन समुदाय की लड़ाई तीव्र हो गई है। प्रोफेसर दिलीप मंडल का ट्विटर अकाउंट ब्लॉक करने के बाद से शुरू हुई लड़ाई में अब भीम आर्मी भी प्रत्यक्ष रूप से कूद गई है। भीम आर्मी की मुंबई इकाई ने सोमवार को मुंबई स्थित ट्विटर के ऑफिस पर ताला लगा दिया। इसके बाद पुलिस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर ले गई। इस मामले पर भीम आर्मी के कुश अंबेडकरवादी ने जानकारी दी है, 'पुलिस प्रशासन और ट्विटर के अधिकारियों ने भीम आर्मी के एक डेलिगेशन को बातचीत के आमंत्रित किया है भीम आर्मी की टीम ट्विटर के अधिकारियों के साथ बातचीत करती हुई भीम आर्मी ने ट्विटर के अधिकारियों को बोल दिया है कि जातिवादी रवैया हम नही चलने देंगे।'



भीम आर्मी की मुंबई इकाई ने आरोप लगाया था कि ट्विटर के इंडिया ऑफिस में जातिवाद चरम पर है। भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद सहित अन्य कार्यकर्ताओं के ट्विटर अकाउंट ब्लॉक कर दिए जाते हैं। इसका विरोध जताने के लिए भीम आर्मी ने मुंबई स्थित ट्विटर के ऑफिस पर ताला लगाने का ऐलान किया था। जिसके मद्देनजर विरोधस्वरूप तालाबंदी की गई है। भीम आर्मी का कहना है कि ट्विटर में व्याप्त जातिवाद पर विरोध जताने के लिए संकेतात्मक रूप से यह काम किया गया है। 



बता दें कि वरिष्ठ पत्रकार प्रोफेसर दिलीप मंडल का ट्विटर अकाउंट बंद कर दिया गया था। उन्होंने बहुजन एजेंडा छपने संबंधी जानकारी संबंधित ईमेल सहित अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर की थी। इसके बाद ट्विटर ने इस कंटेंट को आपत्तिजनक बताते हुए उनका अकाउंट बंद कर दिया था। इसके बाद #‎RestoreDilipMandal पर हजारों ट्वीट हुए और ट्विटर को दिलीप मंडल का अकाउंट वापस करना पड़ा। 



इसके बाद दिलीप मंडल ने जय भीम, #‎casteisttwitter, #SackManishMaheshwari आदि ट्वीट ट्रेंड कराने शुरू करा दिये। दिलीप मंडल की सीधी सी मांग थी कि हजारों फॉलोवर वाले बहुजन समुदाय के लोगों के ट्विटर अकाउंट वैरीफाई क्यों नहीं हैं जबकि, ट्रोलर्स तक के अकाउंट वैरीफाई कर उन्हें ब्लू टिक दे दिया गया है। प्रो. मंडल ने ट्विटर को सीधी चेतावनी दी थी कि 500 बहुजन चिंतकों, विचारकों के अकाउंट वैरीफाई किए जाएं इसके बाद उनका अकाउंट वैरीफाई किया जाए। हालांकि, ट्विटर ने प्रो. दिलीप मंडल का अकाउंट वैरीफाई कर दिया। इसके साथ ही दिल्ली यूनिवर्सिटी के दलित प्रोफेसर रतन लाल का ट्विटर अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया। 

प्रो. रतन लाल का ट्विटर अकाउंट एक फोन नंबर शेयर करने को लेकर किया गया है। उन्होंने एक शिक्षक को ब्लड की आवश्यकता बताते हुए उनका नंबर शेयर किया था। इसी के चलते उनका अकाउंट बंद कर दिया गया। इसके बाद प्रोफेसर मंडल की अपील पर #RestoreProfRatanlal ट्रेंड करने लगा। भीम आर्मी भी प्रत्यक्ष रूप से इस लड़ाई में कूद गई है। अब देखना है कि ट्विटर कब तक बहुजन चिंतकों को वैरीफाई करता है। 
 

बाकी ख़बरें