ममता बनर्जी के बहाने अब बिहार का माहौल ख़राब करने की कोशिश में बजरंग दल व विश्व हिन्दू परिषद

Written by Twocircles | Published on: July 10, 2017
बेतिया (बिहार) : पश्चिम बंगाल के बाद अब बिहार में बजरंग दल व विश्व हिन्दू परिषद बिहार में माहौल बिगाड़ने की कोशिश में लग चुके हैं.

Bajrang dal

इसका ताज़ा उदाहरण बिहार के पश्चिम चम्पारण ज़िले के बेतिया शहर में देखने को मिला. रविवार को यहां पश्चिम बंगाल में हिन्दुओं पर कथित अत्याचार के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शहर में मार्च निकाला. ममता बनर्जी को ममता बेगम बताते हुए उनके खिलाफ़ नारे लगाएं और उन्हें पाकिस्तानी व आईएसआई एजेन्ट बताया.

यही नहीं, अपने संबोधन में स्पष्ट तौर पर कहा कि बंगाल में रहने वाले  मुसलमान पाकिस्तानी एजेन्ट हैं. पाकिस्तान के समर्थन से वहां के हिन्दुओं पर ये पाकिस्तानी मुसमलान ज़ुल्म कर रहे हैं. लेकिन अब ये ज़ुल्म हम बर्दाश्त नहीं करेंगे, बल्कि हिन्दुस्तान में रहने वाले हर पाकिस्तानी को खदेड़-खदेड़ कर मारेंगे.

ये मार्च बेतिया ज़िला इकाई के सदस्यों ने ज़िला संयोजक सुजीत साह व विभागीय मंत्री विनय कुमार की अगुवाई में शहर के विभिन्न इलाक़ों में मार्च निकाला. ये मार्च शहर के सोआ बाबू चौक पर एक सभा के रूप में तब्दील हो गई और जमकर नारेबाज़ी करते हुए यहां ममता बनर्जी का पुतला दहन किया गया.     



बताते चलें कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने दार्जिलिंग में जारी अशांति और बशीरहाट में हुई हिंसा को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. साथ ही लालू प्रसाद के मामले में लालू यादव को अपना समर्थन भी दिया है.

उन्होंने अशांति और हिंसा के पीछे साज़िश का भी आरोप लगाया है. साथ ही कहा कि वह बशीरहाट में हुई हिंसा की न्यायिक जांच की सिफ़ारिश करेंगी.

ममता ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार अपने ख़िलाफ़ विरोध करने वाली हर पार्टी को निशाना बना रही है. इसके लिए उन्होंने लालू के ठिकानों पर हुई छापेमारी का भी उदाहरण दिया.

Courtesy: Two Circles
 

बाकी ख़बरें