मौलाना अजहरूल इस्लाम और उनके भाई मौलाना इमरान जो रातू के अगडू गाँव से तारवीह का नमाज़ पढ़ाकर रात 10 बजे मोटरसाइकिल से अपना गाँव नयासराय जा रहें थे, जिन्हें 20-25 लोगों जो Scorpio में थे दलादली चौक के पास रोक कर जाति और धर्म सूचक गाली देते हुए मारपीट करने लगे और कहने लगे कि जय श्री राम कहों, नही कहने पर हाॅकी और डंडा से मारने लगे किसी प्रकार एक भाई (मौलाना इमरान) बचकर भागा लेकिन दूसरा मौलाना अजहरूल इस्लाम को मार कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया जिसे गम्भीर अवस्था में रिंची हास्पीटल भर्ती किया गया लेकिन सही इलाज़ नही होने के चलते मेडिका ले जाए गया है.
![Attack On Muslims](/sites/default/files/maulana.jpg?962)
घटना की जानकारी के बाद एस.एस.पी ने भरोसा दिया कि दोषियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है सभी पकड़े जाएंगे।
![Attack On Muslims](/sites/default/files/maulana.jpg?962)
घटना की जानकारी के बाद एस.एस.पी ने भरोसा दिया कि दोषियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है सभी पकड़े जाएंगे।