अयोध्या में संविधान पर हमले की चल रही साजिश देश के लिए खतरनाक- चंद्रशेखर आजाद

Written by Sabrangindia Staff | Published on: November 25, 2018
अयोध्या में राम मंदिर को लेकर चल रही बहस को लेकर भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि अयोध्या में संविधान पर हमले की साजिश चल रही है जो कि देश के लिए बहुत खतरनाक है। भीम आर्मी किसी भी प्रकार के हमले को बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होने कहा कि संविधान को लेकर भीम आर्मी ने कार्यक्रम की योजना बनाई है जिसके बारे में वह राजधानी दिल्ली के प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताएंगे.



चंद्रशेखर आजाद की आज कुछ ही घंटों बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. इस दौरान वह बीएसपी सुप्रीमो मायावती की ओर से लगाए गए आरोपों पर भी जवाब देंगे.

बता दें कि मायावती ने शनिवार को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भीम आर्मी के चंद्रशेखर के उस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी जिसमें उन्होंने मायावती को प्रधानमंत्री के रूप में समर्थन देने की बात कही थी. मायावती ने कहा था कि भीम आर्मी और बहुजन यूथ फॉर मिशन 2019 जैसे संगठन विपक्ष के इशारों पर भोले-भाले लोगों को बहकाने का काम कर रहे हैं. ऐसे संगठन बसपा के बढ़ते कदम में रोड़ा हैं.

शनिवार को उन्होंने कहा था कि बसपा को मालूम चला है कि ऐसे संगठन हमारे विपक्ष द्वारा पर्दे के पीछे से चलाए जा रहे हैं. जो लोग भी बसपा विरोधी संगठनों को चला रहे हैं वह दलित कालोनियों में रहने वाले हमारे भोले- भाले लोगों को बता रहे हैं कि वह मायावती को प्रधानमंत्री बनाएंगे.

मायावती के इसी बयान को लेकर चंद्रशेखर आजाद आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में जवाब देंगे. 

उधर अयोध्या में राम मंदिर को लेकर विश्व हिंदू परिषद, आरएसएस और शिवसेना की धर्मसंसद चल रही है. सुप्रीम कोर्ट को ठेंगा दिखा रही इस धर्म संसद में करीब दो लाख पहुंच रहे हैं. शहर के भीतर सड़कों पर अयोध्या चलो के पोस्टर लगाए गए है. भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है.

बाकी ख़बरें