आसाराम का बेटा नारायण साईं भी बलात्कार का दोषी करार, 30 अप्रैल को सजा सुनाएगा कोर्ट

Written by sabrang india | Published on: April 27, 2019
स्वयं को ईश्वर बताने वाले बलात्कारी बाबा आसाराम बापू के बाद कोर्ट ने उनके बेटे नारायण साई को भी बलात्कार का दोषी करार कर दिया है। हाल ही में सुनवाई के बाद गुजरात कोर्ट ने नारायण को दोषी ठहराते हुए कहा कि इस मामले में कोर्ट 30 अप्रैल को सजा सुनाएगी। 

हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार नारायण साई के वकील कल्पेश देसाई ने बताया, “सुनवाई के दौरान 35 लोगों पर दो चार्टशीट दायर हुई थी। विपक्ष ने सबूत के तौर पर 53 गवाह और दस्तावेज़ प्रस्तुत किए जिसके जवाब में डिफेंस ने कोर्ट में 14 गवाह प्रस्तुत किए थे।”

आसाराम बापू को पुलिस ने अक्टूबर 2013 में इंदौर से पकड़ा था। इसी दौरान दो बहनों ने जहांगीरपुरा पुलिस चौकी में नारायण साई पर बलात्कार का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज़ कराई थी। जिसके बाद दिसम्बर 2013 में ही पुलिस ने हरियाणा के कुरुक्षेत्र के पास पिपली से नारायण साई को हिरासत में लिया था। उनमें से छोटी बहन ने नारायण साई पर 2003 से 2005 के बीच बार बार यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था। जबकि बड़ी बहन ने ऐसा आरोप आसाराम बापू पर लगाया था। वो दोनों 2003 से 2005 तक सूरत में उनके आश्रम में रहती थीं। कई प्रयासों के बाद वह आश्रम से भागने में सफल हुईं।

यह मामला नारायण साई पर बहुत भारी पड़ा था। मेडिकल साक्ष प्रस्तुत करने के बाद यह आरोप भी सही साबित हो गया था। इस मामले में कोर्ट ने उसके चार सेवकों को भी दोषी पाया है।

नारायण साई आसाराम के एकमात्र पुत्र हैं और 9वीं कक्षा तक ही पढ़ाई की है। गुजरात पुलिस के अनुसार नारायण साई की प्रॉपर्टी  करोड़ों में है, वो देश में जगह जगह जमीन खरीदा करता था और आश्रम के नाम पर हथिया लिया करता था। चढ़ावे के रूप में लाखों रुपये मिला करते थे। इतना ही नहीं आयकर विभाग की जांच ने आसाराम बापू की भी 2300 करोड़ रुपये से ज्यादा की अघोषित संपत्ति का खुलासा किया था।

फिलहाल आसाराम बापू और नारायण साई पर यौन उत्पीड़न, बलात्कार, गैर कानूनी ढंग से जमीन हथियाने और अन्य अपराधों का मुकदमा दर्ज़ है। एक ओर आसाराम बापू जोधपुर जेल में आजीवन कारावास की सज़ा काट रहे हैं वहीं 30 अप्रैल को उनके बेटे नारायण साई को कोर्ट सजा सुनाने वाली है।

बाकी ख़बरें