मालेगांव ब्लास्ट की आरोपी प्रज्ञा ठाकुर के चुनाव लड़ने पर भड़के ओवैसी, PM मोदी पर साधा निशाना

Written by SabrangIndia Staff | Published on: April 18, 2019
एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को झूठों का सरदार कहा है। उन्होंने कहा कि अगर आप (मोदी) आतंक से लड़ना चाहते तो आतंकवादी के आरोपी को उम्मीदवार नहीं बनाते। ओवैसी ने यह बात बुधवार को महाराष्ट्र के औरंगाबाद में कही।



वहीं दूसरी ओर मालेगांव ब्लास्ट केस में आरोपी साध्वी प्रज्ञा के खिलाफ तहसीन पूनावाला ने चुनाव आयोग से शिकायत की है। तहसीन पूनावाला ने चुनाव आयोग से मांग की है कि साध्वी प्रज्ञा के चुनाव लड़ने पर रोक लगाई जाए। पूनावाला ने कहा है कि साध्वी के खिलाफ आतंकवादी घटनाओं में लिप्त होने का मामला चल रहा है, वे जमानत पर बाहर हैं, ऐसे में उनके चुनाव लड़ने पर रोक लगाई जाए।

इसके अलावा मालेगांव ब्लास्ट पीड़ित ने एनआईए कोर्ट में याचिका दाखिल साध्वी प्रज्ञा के चुनाव लड़ने पर सवाल उठाए हैं। याचिका में कहा गया है कि साध्वी प्रज्ञा को कोर्ट ने से स्वास्थ्य कारणों के चलते जमानत दी थी। ऐसे में वे भोपाल से बीजेपी की टिकट पर चुनाव कैसे लड़ सकती हैं।

बाकी ख़बरें