एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अहजर पर जमकर हमला करते हुए उसे ‘शैतान का चेला’ कहा है. ओवैसी ने तेलंगाना के हैदराबाद में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे संगठन शैतानों की संस्थाएं हैं. इससे जुड़े लोग इंसानियत के दुश्मन हैं.’
ओवैसी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर भी निशाना साधते हुए कहा, ‘इमरान खान पाकिस्तान के पास परमाणु हथियारों के होने की बात करते हैं. मैं उनसे पूछता हूं, क्या हमारे पास यह ताकत नहीं है? हमारे पास भी एटमी बम हैं.’ इसके साथ ही बीते दिनों पाकिस्तान की संसद में इमरान खान के एक संबोधन पर भी उन्होंने तंज कसा.
ओवैसी ने कहा, ‘इमरान खान टीपू सुल्तान को अपना आदर्श बताते हैं. यह अच्छी बात है. लेकिन उन्हें यह भी समझना चाहिए कि टीपू सुल्तान हिंदुओं के दुश्मन नहीं थे. वह तो उस दौर की हुकूमत के खिलाफ थे.’ इससे पहले इमरान खान ने अपनी संसद में बहादुर शाह जफर और टीपू सुल्तान का जिक्र किया था. साथ ही कहा था कि आखिरी वक्त तक जंग लड़ने वाले टीपू सुल्तान को वे अपना आदर्श मानते हैं, क्योंकि जफर ने तो अंग्रेजों के आगे समर्पण कर दिया था.
एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा, ‘भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के कैंप को निशाना बनाया. हम भारत सरकार के इस फैसले का समर्थन और उसकी प्रशंसा करते हैं.’ इसके साथ ही उन्होंने सवालिया लहजे में यह भी कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यह भी पूछना चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर में इतनी भारी मात्रा में विस्फोटक कहां से और कैसे आए. आतंकियों को अमेरिकी हथियार कहां से मिले और पुलवामा हमले की आशंका को लेकर खुफिया सूचना क्यों नहीं मिल पाई.
इस मौके पर ओवैसी ने भाजपा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि आज भाजपा ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम चला रही है. लेकिन मैं कहता हूं ‘मेरी सरहद मजबूत तो मेरा देश मजूबत होगा.’
ओवैसी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर भी निशाना साधते हुए कहा, ‘इमरान खान पाकिस्तान के पास परमाणु हथियारों के होने की बात करते हैं. मैं उनसे पूछता हूं, क्या हमारे पास यह ताकत नहीं है? हमारे पास भी एटमी बम हैं.’ इसके साथ ही बीते दिनों पाकिस्तान की संसद में इमरान खान के एक संबोधन पर भी उन्होंने तंज कसा.
ओवैसी ने कहा, ‘इमरान खान टीपू सुल्तान को अपना आदर्श बताते हैं. यह अच्छी बात है. लेकिन उन्हें यह भी समझना चाहिए कि टीपू सुल्तान हिंदुओं के दुश्मन नहीं थे. वह तो उस दौर की हुकूमत के खिलाफ थे.’ इससे पहले इमरान खान ने अपनी संसद में बहादुर शाह जफर और टीपू सुल्तान का जिक्र किया था. साथ ही कहा था कि आखिरी वक्त तक जंग लड़ने वाले टीपू सुल्तान को वे अपना आदर्श मानते हैं, क्योंकि जफर ने तो अंग्रेजों के आगे समर्पण कर दिया था.
एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा, ‘भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के कैंप को निशाना बनाया. हम भारत सरकार के इस फैसले का समर्थन और उसकी प्रशंसा करते हैं.’ इसके साथ ही उन्होंने सवालिया लहजे में यह भी कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यह भी पूछना चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर में इतनी भारी मात्रा में विस्फोटक कहां से और कैसे आए. आतंकियों को अमेरिकी हथियार कहां से मिले और पुलवामा हमले की आशंका को लेकर खुफिया सूचना क्यों नहीं मिल पाई.
इस मौके पर ओवैसी ने भाजपा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि आज भाजपा ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम चला रही है. लेकिन मैं कहता हूं ‘मेरी सरहद मजबूत तो मेरा देश मजूबत होगा.’