मवेशियों के नाम पर इंसानों पर हमले और हत्या के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा खबर बिहार के अरररिया की है यहां एक 44 वर्षीय शख्स की भीड़ ने मवेशी चोरी के शक में पीट-पीटकर जान ले ली।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मामला अररिया जिले के रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के डाक हरिपुर गांव की है। यहां स्थानीय लोगों ने महेश यादव नाम के शख्स को स्थानीय लोगों ने पकड़ा और आरोप लगाया कि वह अपने दो साथियों के साथ मिलकर मवेशी चुराने की कोशिश कर रहा था।
पीटीआई के अनुसार, एसएचओ रॉबर्ट्सगंज ने कहा कि भीड़ ने उसे इतना पीटा कि उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
पुलिस के मुताबिक मृतक महेश अररिया के ही एक गांव में रहता है। पशु चोरी की कई घटनाओं में उसका नाम आ चुका है। भीड़ द्वारा पीट-पीटकर मारे जाने के संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।
बता दें कि बिहार में यह पहला मामला नहीं है जब पशु चोरी के शक में किसी की लिंचिंग हुई हो। बीते साल दिसंबर में सिकटी थाना क्षेत्र के एक गांव में 55 वर्षीय व्यक्ति को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला था। इसके बाद घटना का वीडियो वायरल हुआ जिसमें करीब तीन सौ लोगों की भीड़ मोहम्मद काबुल पर लाठी-डंडो से हमला कर रही थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मामला अररिया जिले के रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के डाक हरिपुर गांव की है। यहां स्थानीय लोगों ने महेश यादव नाम के शख्स को स्थानीय लोगों ने पकड़ा और आरोप लगाया कि वह अपने दो साथियों के साथ मिलकर मवेशी चुराने की कोशिश कर रहा था।
पीटीआई के अनुसार, एसएचओ रॉबर्ट्सगंज ने कहा कि भीड़ ने उसे इतना पीटा कि उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
पुलिस के मुताबिक मृतक महेश अररिया के ही एक गांव में रहता है। पशु चोरी की कई घटनाओं में उसका नाम आ चुका है। भीड़ द्वारा पीट-पीटकर मारे जाने के संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।
बता दें कि बिहार में यह पहला मामला नहीं है जब पशु चोरी के शक में किसी की लिंचिंग हुई हो। बीते साल दिसंबर में सिकटी थाना क्षेत्र के एक गांव में 55 वर्षीय व्यक्ति को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला था। इसके बाद घटना का वीडियो वायरल हुआ जिसमें करीब तीन सौ लोगों की भीड़ मोहम्मद काबुल पर लाठी-डंडो से हमला कर रही थी।