बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद से लगातार प्रदेश में शरारती तत्व सक्रिय हो गए हैं। बुलंदशहर के कलाखुरी गांव में शनिवार रात शरारती तत्वों ने अम्बेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। रविवार सुबह प्रतिमा को क्षतिग्रस्त देखकर ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने जमकर हंगामा किया।
अम्बेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने के सूचना मिलते ही पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत किया। तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।
पुलिस ने ग्रामीणों की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। थानाध्यक्ष राजेश यादव ने बताया कि हमनें मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है, जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगे।
आपको बता दें कि तीन दिन पहले ही नोएडा के सर्फाबाद में भी बाबा साहब की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया गया था। जिसके बाद से इलाके का माहौल काफी तनावपूर्ण बना हुआ है और पुलिस ने इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है।
संपादन- भवेंद्र प्रकाश
अम्बेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने के सूचना मिलते ही पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत किया। तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।
पुलिस ने ग्रामीणों की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। थानाध्यक्ष राजेश यादव ने बताया कि हमनें मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है, जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगे।
आपको बता दें कि तीन दिन पहले ही नोएडा के सर्फाबाद में भी बाबा साहब की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया गया था। जिसके बाद से इलाके का माहौल काफी तनावपूर्ण बना हुआ है और पुलिस ने इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है।
संपादन- भवेंद्र प्रकाश