महाराष्ट्र में जमकर बरसे ओवैसी, कहा- बाला साहेब आंबेडकर के साथ खड़े हैं सारे मुसलमान..

Written by Sabrangindia Staff | Published on: January 19, 2019
एआईएमआई प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी महाराष्ट्र के नांदेड़ में जमकर गरजे. ओवैसी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि क्या आज कोई ऐसा मंच है जहां दलित और मुसलमान की बात एक साथ उठ सके. क्या पार्लियामेंट या एसेम्बली में हमारा कोई है जो दलित और मुसलमान की आवाज़ एक साथ रख सके. 



एआईएमआईएम प्रमुख ने आगे कहा 'मैं महाराष्ट्र के दलितों और मुसलमानों से कहता हूं की आज वक़्त आ गया है. आज ख्वाब पूरा होने जा रहा है. मैं अपने बड़े भाई बाला साहेब आंबेडकर के साथ खड़ा हूं. मैं प्रकाश आंबेडकर जी से कहता हूं कि सारे मुसलमान बाला साहेब आंबेडकर के साथ खड़े हैं.'

ओवैसी ने कहा कि, 'आप लोग सिर्फ शर्मा, दिवेदी, राहुल, मोदी को वोट देने के लिए पैदा नहीं किए गए हो. अपने लोगों को वोट दीजिए. क्या नांदेड़ का मुसलमान अपने भाई यशपाल को वोट देगा. इसके बाद उन्होंने वहां मौजूद लोगों से जय भीम के नारे भी लगवाए.

कांग्रेस व बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 'प्रकाश आंबेडकर ने जैसे ही पार्टी बनाई तो कांग्रेस-एनसीपी कहने लगे कि ये लोग वोट काटने आए हैं. ये बीजेपी की बी टीम है. मैं हिन्दू नेश्नलिज़म की बात नहीं करता बल्कि इंडियन नेशनलिज़्म की बात करता हूं. तेलंगाना में चुनाव हुआ तो राहुल टपक पड़े, मोदी टपक पड़े, योगी और फडणवीस भी टपक पड़े और कहने लगे कि ओवैसी को उखाड़ फेंकेंगे पर मेरा कोई बाल बांका भी नहीं कर पाया.

सवर्णों को दिए आरक्षण पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि नेशनल पार्टी और रीजनल पार्टी में दलित भाई हैं लेकिन उनको खुल कर अपनी बात कहने की इज़ाज़त नहीं है. आज आरक्षण किसको दिया गया, सवर्णो को, जनेऊधारियों को दिया गया.

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, "इलेक्शन के एक दिन पहले तक हम से कांग्रेस वाले मदद मांग रहे थे और आज हम कम्युनल हो गए." 

राहुल का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा, "राहुल कह रहे थे कि ओवैसी भाजपा की 'बी' टीम है, फिर कहा 'सी' टीम है, राहुल ने कहा ये लोग महाराष्ट्र क्यों लड़ते है? क्यों न लड़ें - महाराष्ट्र तुम्हारे खानदान का है. यहां भी लड़ेंगे और ये शेरवानी वाला अब अमेठी भी आएगा. जरा तुम लोग जवाब दो ताकि जनेऊधारी राहुल को पता चल जाए की हमारे यहां किसी को पैसा देकर रैली में नहीं बुलाया जाता राहुल और मोदी की सभा में लोग पैसे देकर बुलाये जाते है."

बाकी ख़बरें