महाशिवरात्रि पर ताजमहल में जल चढ़ाने पहुंचे हिंदू महासभा के लोग, CISF ने हिरासत में लिया

Written by Sabrangindia Staff | Published on: March 11, 2021
महाशिवरात्रि के मौके पर हिंदूवादी संगठन से जुड़े लोग ताजमहल में पहुंच गए और शिव आराधना करने लगे। मुख्य गुंबद के सामने शिव की आराधना करते हुए हिंदूवादी संगठन के लोगों को सीआईएसएफ ने दबोच लिया है।



नई दिल्ली। देश भर में महाशिवरात्री पर्व को मनाया जा रहा है। इस बीच आगरा के ताजमहल में हिंदूवादी संगठन से जुड़े लोग पहुंचे और शिव आराधना करने लगे। जिसके बाद वहां पर तैनात सुरक्षाकर्मी सकते में आ गए और मुख्य गुंबद के सामने शिव की आराधना करते हुए हिंदूवादी संगठन के लोगों को सीआईएसएफ ने दबोच लिया है। बताया जा रहा है कि इसमें हिंदू महासभा की प्रांतीय अध्यक्ष मीना दिवाकर भी शामिल है।

मीना दिवाकर के साथ दो और कार्यकर्ता पकड़े गए हैं। सीआईएसएफ ने तीनों को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस उनको हिरासत में लेकर ताजगंज थाने आई। इस सूचना पर हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट और जिला अध्यक्ष रौनक ठाकुर समेत कार्यकर्ता ताजगंज थाने पहुंच गए। 


बता दें कि ताजमहल में तीन दिवसीय शाहजहां का उर्स चल रहा है। नियमानुसार ताजमहल में परंपरागत जुमा की नमाज और शाहजहां के उर्स के सिवाय किसी अन्य धार्मिक गतिविधि पर प्रतिबंध है। बता दें कि बीते दिनों ताजमहल परिसर में एक संगठन ने हनुमान चालीसा का पाठ किया था।  

गौरतलब है कि राष्ट्र स्वाभिमान दल का संस्थापक दीपक शर्मा

 2017 में हिंदू युवा वाहिनी के सदस्यों के साथ ताजमहल पहुंचा था। दीपक शर्मा ने ताजमहल में शिव चालीसा का पाठ किया था। यहां सिक्योरिटी द्वारा रोके जाने पर उसने इसे रुटीन पूजा बताया था, इसके बाद अधिकारियों द्वारा हड़काए जाने के बाद वह वहां से आया था। दीपक शर्मा अल्पसंख्यकों के खिलाफ जहर उगने के चलते चर्चाओं में आता रहा है। 
 

बाकी ख़बरें