EC का BJP नेताओं पर नहीं कोई असर, अब नकवी ने भारतीय सेना को बताया 'मोदी की सेना'

Written by Sabrangindia Staff | Published on: April 5, 2019
हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनाव आयोग को ठेंगा दिखाते हुए भारतीय सेना को मोदी जी की सेना करार दिया था। जिसकी खूब आलोचना हो रही है। चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस दिया है। इस बीच खबर है कि केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भी उनके बयान को दोहराया है। नकवी का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह मोदीजी की सेना कहते हुए नजर आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नकवी ने यह बयान तब दिया जब वह रामपुर से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं पूर्व अभिनेत्री जया प्रदा के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। 



नकवी ने कहा कि मोदी की सेना तो आतंकवादियों को उनके घरों में घुस कर मार रही है। इस बयान के सामने आने के बाद चुनाव आयोग में शिकायत की गई। जिसके बाद उनके खिलाफ नोटिस जारी किया गया। चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग से इस बयान पर रिपोर्ट मांगी है। इस रिपोर्ट में बयान की वीडियो रिकोर्डिंग भी शामिल की जाएगी। जिसके बाद बयान की जांच होगी और विशेषज्ञों की टीम बारीकी से इसका अध्ययन करेगी। इसके बाद कार्रवाई को लेकर किसी तरह का फैसला लिया जाएगा।

बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भारतीय सेना को ‘मोदी की सेना’ कहकर संबोधित किया था। योगी ने कहा था कि मोदी जी की सेना ने आतंकियों को घर में घुसकर मारा है. जिसपर कई विपक्षी पार्टियों ने सवाल उठाया था। वहीं चुनाव आयोग ने इस बयान को गंभीरता से लेते हुए नोटिस जारी किया था।

दूसरी ओर इनके ही पार्टी के नेता और पूर्व आर्मी चीफ वी के सिंह ने भी सीएम योगी के बयान ‘मोदी की सेना’ का विरोध किया था। उन्होंने कहा था कि भारतीय सेना मोदी की सेना नहीं है। उन्होंने आगे कहा था कि इस तरह के बयान देने वाले नेता गलत ही नहीं बल्कि देशद्रोही है।

बाकी ख़बरें