क्रिसमस से पहले इकट्ठा हुए ईसाई समुदाय के लोगों पर तलवार- कांच की बोतलों से हुआ हमला, 12 घायल

Written by Sabrangindia Staff | Published on: December 26, 2018
देश के भीतर अल्पसंख्यक मुस्लिमों और दलित समुदाय के लोगों पर हमले तो नई बात नहीं है लेकिन अब ईसाई समुदाय पर भी हमले तेज हो गए हैं. खबर है कि महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में रविवार को प्रार्थना सभा में इकठ्ठे हुए लोगों पर कुछ नकाबपोश लोगों ने हमला किया. जिसमें कम से कम 12 लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि कोल्हापुर के कोवाड गांव में भीमसेन चव्हाण के आवास पर तकरीबन बीस से पच्चीस लोग प्रार्थना में हिस्सा ले रहे थे.



कोवाड गांव कर्नाटक सीमा पर स्थित है. महाराष्ट्र पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक,  तलवार, लोहे की छड़ और कांच की बोतल लिए 10 से 15 नकाबपोश लोगों का एक समूह मोटरसाइकिल से चव्हाण के आवास पर पहुंचा और लोगों पर हमला किया. 

अधिकारी ने बताया कि उन्होंने प्रार्थना कर रहे लोगों पर पत्थर फेंका और घर में घुसने की कोशिश की. हालांकि, प्रार्थना सभा में हिस्सा ले रही कुछ महिलाओं ने हमलावरों पर मिर्च पाउडर छिड़क कर उन्हें भागने पर मजबूर किया. उन्होंने बताया कि हमले में 12 लोग घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

उन्होंने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इलाके में हालात पर नजर रख रहे हैं. वहां हालात अब नियंत्रण में है. अधिकारी ने बताया कि हमले के पीछे के ठीक-ठीक कारणों का अभी पता नहीं चला है. पहली नजर में ऐसा लगता है कि इसके पीछे का इरादा प्रार्थना में विघ्न डालना था. कोल्हापुर के पुलिस अधीक्षक अभिनव देशमुख ने घटनास्थल का दौरा किया और जांच की निगरानी कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि हमलावर बेलगावी से आए थे. पुलिस उन लोगों के बयान दर्ज कर रही है, जिन्होंने हमलावरों को देखा था. उन्होंने बताया कि इलाके के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है. उन्होंने उम्मीद जताई कि हमलावरों को शीघ्र पकड़ लिया जाएगा. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ दंगा और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है.

बाकी ख़बरें