Exclusive: संविदा कर्मचारियों के ओपिनियन पोल में मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार, भाजपा का पत्ता साफ

Written by Sabrangindia Staff | Published on: December 10, 2018
भोपाल। राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम में हुए चुनाव के बाद तमाम चैनलों ने एग्जिट पोल जारी किए हैं। इन एग्जिट पोल में हिंदी भाषी तीनों राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की हवा टाइट नजर आ रही है। हालांकि, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का दावा है कि भाजपा तीनों राज्यों में फिर से सरकार बनाने जा रही है। न्यूज चैनलों के तमाम एग्जिट पोल के बीच संविदा कर्मचारियों के नाम से एक एग्जिट पोल वायरल हुआ है। यह एग्जिट पोल मध्य प्रदेश को लेकर है। 

वायरल हुए एग्जिट पोल में कांग्रेस को एक तरफा जीत हासिल करते हुए 148 सीटें जीतने और बीजेपी को 71 सीटें जीतने का अनुमान लगाया गया है। इस एग्जिट पोल में बीएसपी को चार सीटें तो सपा को तीन सीटें मिलती बताई जा रही हैं। इस पोल के मुताबिक, इंडिपेंडेंट प्रत्याशियों के खाते में चार सीटें जाती नजर आ रही हैं।
वहीं वायरल हुए एग्जिट पोल में बीजेपी के कई दिग्गज चुनाव हराते हुए दिखाई दे रहे हैं। वायरल हुए सर्वे में शिवराज सरकार को मंत्री रुस्तम सिंह और रामपाल सिंह और कई दिग्गज नेता हारते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसमें आम आदमी पार्टी को एक भी सीट पर विजयी नहीं बताया गया। आप सिर्फ एक सीट पर रनरअप बताई गई है। 

बता दें कि चुनावों में ईवीएम एक बड़ा मुद्दा है। ईवीएम की टेक्निकली गलती हर जगह सिर्फ भारतीय जनता पार्टी को वोट देती नजर आती है। इन चुनावों में भी छत्तीसगढ़ से ईवीएम में छेड़छाड़ की कोशिश की कई खबरें आईं। वहीं, कुछ कर्मचारी ईवीएम लेकर भाजपा नेताओं के होटलों में रुके इससे भी वोटों की गिनती प्रभावित होने की संभावना है। इसके अलावा राजस्थान में एक जगह ईवीएम चोरी हो गई तो एक जगह सड़क किनारे मिली। इन घटनाओं को देखते हुए सोशल मीडिया पर जोक भी वायरल हो रहे हैं कि मतदाताओं ने वोट तो ईवीएम को दिया है अब वो जाने कि किस पार्टी को देना है। 

बाकी ख़बरें