बंबई हाईकोर्ट में सीएम देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ पद के दुरुपयोग के मामले में याचिका दायर

Written by Sabrangindia Staff | Published on: August 17, 2019
बंबई हाईकोर्ट में महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ याचिका दायर की गई है। दरअसल महाराष्ट्र सरकार की तरफ से पुलिसकर्मियों और विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के खातों को सरकारी बैंकों से एक्सिस बैंक में ट्रांसफर किया गया है।  याचिका में आरोप लगाया गया है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले में अपने पद का दुरुपयोग किया है और एक्सिस बैंक का प्रचार कर सरकारी बैंकों को नुकसान पहुंचाया है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिकर कि देवेंद्र फडणवीस की पत्नी एक्सिस बैंक में वरिष्ठ अधिकारी हैं।



बंबई उच्च न्यायालय में यह याचिका एक वकील मोहनिश जबलपुरे ने पिछले हफ्ते दायर की थी। उन्होंने अपनी याचिका में जानकारी दी है कि राज्य सरकार ने 11 मई 2017 को एक परिपत्र के जरिए पुलिस अधिकारियों और संजय गांधी निराधार योजना के लाभार्थियों के बैंक खातों को निजी बैंक में स्थानांतरित किया है।

जबलपुरे ने अपनी याचिका में सरकार के परिपत्र और सभी मंजूरियों, समझौतों, अनुमतियों और इसके संबंध में उठाए गए कदमों को निरस्त करने की मांग की है। इसके अलावा उन्होंने एक्सिस बैंक और सरकार के बीच हुए समझौते की जांच की मांग भी की है। बताया जा रहा है कि इस याचिका पर बंबई उच्च न्यायालय की नागपुर पीठ इस महीने के अंत तक सुनवाई करेगी।

बाकी ख़बरें