पीएम मोदी और सीएम अदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र टिप्पणी को लेकर मामला दर्ज

Written by sabrang india | Published on: January 11, 2025
पीएम मोदी मोदी और सीएम योगी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने और वर्ग विशेष को लेकर हिंसा की बात करने के मामले में मामला दर्ज किया गया है।


प्रतीकात्मक तस्वीर ; बिजनेस टूडे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने और वर्ग विशेष को लेकर हिंसा की बात करने के मामले में चेतगंज पुलिस ने रनिया महाल के आबिद शेख के खिलाफ मामला दर्ज किया है। ये कार्रवाई उसी इलाके के आशीष कन्नौजिया की शिकायत पर की गई है।

हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, आशीष ने बताया कि बीते छह अक्तूबर को वह एक पार्टी से घर आ रहा था। रनिया महाल में आबिद शेख 2-3 लोग मौजूद थे। आबिद समेत अन्य लोग प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पर अभद्र टिप्पणी कर रहे थे। साथ कह रहे थे कि जब सरकार बदलेगी, तब वर्ग विशेष को काट देंगे। नजदीक पहुंचने पर सभी आशीष को जातिसूचक गाली देने लगे और जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट करने लगे। इसके बाद आशीष अंधरापुल की ओर जाने लगा, तब आबिद फोन करके वसीम नाम के व्यक्ति को लड़कों के साथ आने को कहा। अंधरापुल पहुंचने पर आबिद अपने दोस्त जावेद, बनारसी सहित दो अन्य लड़कों के साथ वहां पहुंचा और आशीष घेरकर दोबारा पीटने लगे। जेब से 7700 छीन लिये। अफजल नाम के व्यक्ति ने बीच बचाव का प्रयास किया तो उसे भी धमकी दी। उधर जानलेवा हमले से आशीष बेहोश होकर गिर पड़ा। अफजल ने आशीष के दोस्त शिवा सोनकर को जानकारी दी। दोनों उसे लेकर कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल पहुंचे। वहां भर्ती कराया। अस्पताल से छूटने के बाद वह घर आया जिसके बाद केस दर्ज किया।

बता दें कि पीएम मोदी और उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र टिप्पणी को लेकर बीते साल दिसंबर महीने में उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक और मामला सामने आया था। इटीवी अंग्रेजी की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने बताया था कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। लालगंज थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि आरोपी की पहचान लालगंज के काशीनाथ गांव निवासी हीरामणि यादव के रूप में हुई, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

सिंह के मुताबिक, यादव ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। सिंह ने बताया कि जैसे ही पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुई, लालगंज थाने ने पोस्ट का संज्ञान लिया और यादव के खिलाफ आम जनता की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और सांप्रदायिकता फैलाने का मामला दर्ज किया। उन्होंने आगे बताया था कि गिरफ्तारी के बाद यादव ने पुलिस के सामने माफी मांगी है और दोबारा ऐसा अपराध न करने की बात कही।

अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2018 में भी पीएम मोदी और सीएम योगी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गई थी जिसके बाद मुकदमा दर्ज किया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर पुलिस ने शिकायत के बाद युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

बलिया जिले के सिकंदरपुर पुलिस थाने में स्थानीय रोहित वर्मा नामक व्यक्ति को नामजद किया गया था। एसपी अनिल कुमार ने बताया था कि आरोपी रोहित वर्मा ने फेसबुक और ट्विटर पर प्रधानमंत्री के बारे में आपत्तिजनक बयान दिया।

उसने सोशल मीडिया पर अरब की यात्रा और मीडिया और अल्पसंख्यक समुदाय के साथ पीएम के संबंधों का आरोप लगाया था। युवक के खिलाफ माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने के मामले में मुदकमा दर्ज किया गया था। 

बाकी ख़बरें