इलाहाबाद – भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन से भाजपा कार्यकर्ता ही रहे गायब, नेतृत्व से असंतोष साफ दिखा- Dainik Aaj

Published on: February 1, 2017




इलाहाबाद,
उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी गठबंधन करके चुनाव लड़ रही है। गठबंधन में अपना दल (अनुप्रिया पटेल गुट) और भारतीय समाज पार्टी भाजपा के सहयोगी है। भाजपा ने गठबंधन के तहत कार्यकर्ताओं का सम्मेलन बुलाया गया। यह कार्यकर्ता सम्मलेन अपना दल (अनुप्रिया पटेल गुट) की तरफ से घोषित प्रत्याशी पूर्व मंत्री विक्रमाजीत मौर्य के समर्थन में बुलाया गया था।

गठबंधन के तहत बुलाये गए सम्मलेन से भाजपा कार्यकर्ता पूरी तरह से नदारद रहे। आपको बता दें कि इलाहाबाद की फाफामऊ सीट पर कई नेता टिकट के लिए लगे थे। भाजपा की तरफ से दर्जन भर नेता टिकट मांग रहे थे। गठबंधन के तहत फाफामऊ सीट अनुप्रिया पटेल के खाते में चली गयी। जिससे भाजपा के नेताओं में जबरदस्त असंतोष चल रहा है। जिसका असर कार्यकर्ताओं के सम्मलेन पर देखने को मिला।

दरअसल, टिकट बंटवारे के बाद प्रदर्शन, नारेबाजी व पुतला दहन के बाद भी पार्टी में जो शांति बताई जा रही थी साफ तौर पर इस सम्मेलन में देखने को मिली। कार्यकर्ताओं ने उत्साह न दिखाते हुए सम्मेलन में न आना ठीक समझा। सुबह 10 बजे शुरू हुये इस सम्मेलन के समापन होने तक आधी से ज्यादा कुर्सियां खाली पड़ी रही।

फाफामऊ विधानसभा से जहां समाजवादी पार्टी से अंसार अहमद और बसपा से मनोज पांडेय उम्मीदवार हैं जिनसे भाजपा गठबंधन के प्रत्याशी विक्रमाजीत को कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन जैसा की कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में देखने को मिला भाजपा कार्यकर्ता पूरी तरह से सम्मलेन में नदारद रहे। ऐसे में भाजपा का यूपी फतह का सपना शायद सपना ही रहने वाला प्रतीत होता है।

बाकी ख़बरें