मोदी भक्ति: आज तक की एंकर अंजना ओम कश्यप ने अपना पूरा नाम बोला ‘अंजना ओम मोदी’, वीडियो वायरल

Published on: November 30, 2016
आजतक की एंकर अंजना ओम कश्यप ने अपना नाम लगभग अंजना ओम मोदी बोल दिया जिसके बाद सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो गया है।

अपने शो हल्ला बोल में अपने परिचय के दौरान ज़ुबान फिसलने का ये वीडियो ट्विटर और फेसबुक पर गैर-भाजपा के लोगों द्वारा खूब शेयर हो रहा है।

अंजना ओम कश्यप

नीचे दिए गए वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरह अंजना कह रहीं हैं, ” नमस्कार, आप देख रहे हैं हल्ला बोल आपके साथ मैं हूं अंजना ओम मोदी..हममम अंजना ओम कश्यप”

जैसे ही ये वीडियो शेयर हुआ सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा,  ये मोदी भक्ति का नतीजा है।

ट्विटर यूर्जस ने ट्वीट करते हुए कहा, जैसे काम करते हुए आपके बॉस का नाम दिमाग में घूम रहा हो।

यूजर रोशन राय पहले थे जिन्होंने सबसे पहले इस बारे में ट्वीट किया।

यहां देखिए ट्विटर और फेसबुक यूजर्स के कुछ रिएक्शन
 
tweet
 
 
पढ़िए कुछ फेसबुक कमेंट-

ए पी सिंह चट्ठा: एक समय था जब आजतक की साख शीर्ष पर थी, लेकिन अब इन्होंने खुद को भाजपा के लिए खुद को बेच दिया।

जोस यूसुफ: क्षमा करें … ये उसकी गलती नहीं है। आजकल भारतीय इसी तरह बात करते हैं… केवल भक्ति और ना कोई तर्क।

राकेश चतुर्वेदी: पहले हर कोई आजतक पर भरोसा करता था है, लेकिन अब चैनल देख कर बदलना पसंद करता  है।

अजय सिंघल: वो आजतक में  एक ऐसी है जो निष्पक्ष है,यह जुबान का फिसलना हो सकता है।

मन्ना बरभुया: अंजना ओम मोदी .. बुरा नहीं वास्तव में

सोम्याकान्ता मिश्रा: इसे कहा दाता है मोदी मैनिया… हा हा हा …

Courtesy: Janta Ka Reporter
 

बाकी ख़बरें