थाली, बेलन लेकर सड़कों पर उतरीं महिलाएं, मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन: Patrika

Published on: November 13, 2016

एटीएम में कैश नहीं। घर में जो पैसा है वो अब चलता नहीं। बैंक से जल्दी मिलता नहीं। जररूत पर क्या करें लोग।


अलीगढ़


बैंकों में लंबी लंबी लाइन लगी है। एटीएम में कैश नहीं है और घर में जो पैसा है वो अब चलता नहीं है। उधारी पर लोग घर का खर्च चलाने को मजबूर हैं। 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट बंद होने के बाद सबसे ज्यादा परेशान उन लोगों को हो रहा है जिनके घरों में शादी है। बैंकों से जररूत के मुताबिक पैसा मिल नहीं रहा और एटीएम अब तक कैश से भरे ही नहीं गए हैं। इन तमाम समस्याओं से परेशान लोग अब सड़कों ।
पर विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर हो गए हैं




डीएम ऑफिस के बाहर प्रदर्शन:



Courstesy: Patrika.com


Patna

VIDEO: नोटबंदी के बाद मारपीट पर उतारू लोग, पटना में भिड़ी महिलाएं
Courtesy: News24Online.com

नोटबंदी के बाद लोगों का सब्र अब टूटने लगा है और वो एक-दूसरे से भिड़ने लगे हैं। छुट्टे नोटों की परेशानी इतनी खौफनाक होती दिख रही है, जिसमें महिलाएं भी झगड़े पर उतारू हैं। पटना से एक ऐसी ही वीडियो सामने आई है, जहां पर सभी के सामने दो महिलाएं एक दूसरे पर टूट पड़ीं।

बाकी ख़बरें