बिहार : महादलित छात्र के साथ हैवानियत की हदें पार कीं, अगवा कर बेरहमी से पीटा

Written by sabrang india | Published on: December 16, 2025
छात्र के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दी। अतिथि पैलेस से अगवा किया। वीडियो वायरल होने पर दो आरोपी हिरासत में।



बिहार के जमुई जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां दबंगों ने कानून-व्यवस्था को खुलेआम चुनौती देते हुए एक महादलित छात्र के साथ अमानवीय व्यवहार किया। आरोप है कि पहले छात्र का अपहरण किया गया, फिर उसे एक सुनसान इलाके में ले जाकर लोहे की रॉड से बेरहमी से पीटा गया। इतना ही नहीं, आरोपियों ने उसे निर्वस्त्र कर दौड़ाते हुए मारपीट की और इस पूरी हैवानियत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

द मूकनायक की रिपोर्ट के अनुसार, घटना टाउन थाना क्षेत्र के मनियड्डा (मनी अड्डा) गांव के पास की है। पीड़ित की पहचान भाटचक गांव निवासी राजाराम पासवान के बेटे अभिषेक पासवान के रूप में हुई है, जो इंटरमीडिएट का छात्र है।

पीड़ित अभिषेक ने पुलिस को बताया कि करीब एक महीने पहले उसके बहनोई के साथ कुछ लोगों का विवाद हुआ था। इसी रंजिश के चलते डब्लू सिंह नामक व्यक्ति ने उसे धोखे से फोन कर बुलाया। जैसे ही वह शहर के 'अतिथि पैलेस' के पास पहुंचा, उसका मोबाइल छीन लिया गया और जबरन बाइक पर बैठाकर भजौर छठ घाट ले जाया गया।

आरोप है कि घाट पर ले जाने के बाद डब्लू सिंह, माउंटी सिंह, छोटू यादव, सीटू सिंह, गौरव सिंह, आशुतोष सिंह, सालु सिंह और रघुवीर सिंह सहित कई अन्य लोगों ने छात्र पर हमला कर दिया। आरोपियों ने उसे लात-घूंसों और लोहे की रॉड से बेरहमी से पीटा। दबंगई दिखाते हुए उन्होंने छात्र के कपड़े उतरवाए और उसे निर्वस्त्र कर अपमानित किया। इस पूरी घटना के दौरान वीडियो भी बनाया गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।

घटना की जानकारी मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शुक्रवार दोपहर घायल छात्र को रेस्क्यू कर सदर अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।

जमुई के एसपी विश्वजीत दयाल ने घटना की पुष्टि करते हुए प्रेस विज्ञप्ति जारी की है। उन्होंने बताया कि पुलिस को वायरल वीडियो हाथ लगा है, जिसके आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ जारी है। वहीं, फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

यह मामला अब राजनीतिक रूप से भी तूल पकड़ता नजर आ रहा है। जमुई लोकसभा सीट को सुरक्षित सीट माना जाता है। यहां से एलजेपी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान दो बार सांसद रह चुके हैं, जबकि वर्तमान में उनके बहनोई अरुण भारती इस सीट से सांसद हैं, जो स्वयं दलित समाज से आते हैं। ऐसे हाई-प्रोफाइल इलाके में एक दलित युवक के साथ हुई इस तरह की बर्बरता ने क्षेत्र की कानून-व्यवस्था और दलित सुरक्षा को लेकर किए जा रहे दावों पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगा दिए हैं।

Related

मध्य प्रदेश: दलित के घर खाना ‘गौहत्या’ से बड़ा पाप? गंगा नहाने और जीवित पिता का पिंडदान करने का पंचायत का फरमान

झारखंड : दलितों के बाल न काटने का आरोप, 'पुलिस के दखल के बावजूद नाई का इनकार'

बाकी ख़बरें