यूपी : शादी में दलितों द्वारा खाना का पत्तल छूने पर पिटाई, रात में घर पर हमला, महिलाएं समेत कई लोग घायल

Written by sabrang india | Published on: May 19, 2025
उत्तर प्रदेश में शादी समारोह के दौरान दलितों को खाने के पत्तल छूने पर मारपीट का शिकार होना पड़ा। आरोपियों ने रात में घर में घुसकर हमला किया जिसमें महिलाओं समेत छह लोग घायल हो गए।



उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से दलित उत्पीड़न का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। चौरा-चौरी थाना क्षेत्र के दूधई गांव में एक शादी समारोह के दौरान दलित समाज के छह लोगों से केवल इसलिए मारपीट की गई कि उन्होंने भोजन करने के लिए पत्तल उठा ली। ये मामला 9 मई का है।

द मूकनायक की रिपोर्ट के अनुसार, दूधई गांव के रहने वाले लालजी के घर शादी में गांव के ही दलित युवक दीनानाथ अपने परिवार के साथ पहुंचे थे। दीनानाथ का कहना है कि उन्हें न्यौता दिया गया था, लेकिन जब उन्होंने खाने के लिए पत्तल उठाई तो राजभर समाज के सोनू, रामचंद्र और भीम ने उन्हें रोकते हुए अपमानित किया और गाली-गलौज करते हुए वहां से भगा दिया।

मामला केवल शादी से भगाने तक नहीं थमा। पीड़ित परिवार किसी तरह वापस अपने घर लौट आया लेकिन देर रात आरोप है कि वही आरोपी अपने दूसरे साथियों के साथ दीनानाथ के घर पर लाठी-डंडों और चाकुओं से लैस होकर पहुंचे और पूरे परिवार पर हमला कर दिया। इस हमले में महिलाओं समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ितों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। इसके आधार पर पुलिस ने 11 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

चौरा-चौरी थाने की पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं और अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी

यह घटना एक बार फिर इस सच्चाई को उजागर करती है कि डिजिटल युग में प्रवेश के बावजूद जातिगत भेदभाव समाज में गहरी है। कभी दलित दूल्हे को घोड़े पर चढ़ने से रोका जाता है, तो कभी उन्हें सार्वजनिक जलस्रोतों से पानी लेने से वंचित किया जाता है। ऐसे कई उदाहरण समय-समय पर सामने आते रहे हैं। गोरखपुर की यह घटना भी इसी कड़ी की एक चिंताजनक घटना है।

हाल ही में उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के तरवा थाने में पुलिस हिरासत में 20 वर्षीय दलित युवक सनी कुमार की मौत के बाद उसके परिवार और स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। सोमवार को विरोध प्रदर्शन तब और तेज हो गया, जब प्रदर्शनकारियों ने पुलिस वाहन में तोड़फोड़ की और थाने के बाहर सड़क जाम कर दिया। अधिकारियों ने स्थिति पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया।

द ऑब्जर्वर पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, हरिकांत के बेटे कुमार को एक नाबालिग लड़की द्वारा दर्ज यौन उत्पीड़न की शिकायत के बाद रविवार को पुलिस हिरासत में लिया गया था। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि 28 मार्च को जब लड़की वहां से गुजर रही थी, तब कुमार ने अश्लील इशारे किए और अपने फोन पर अश्लील गाने बजाए। देर रात, एक पुलिस गार्ड ने कथित तौर पर कुमार को थाने के बाथरूम में अपने पायजामे की डोरी से लटका हुआ पाया।

बता दें कि पिछले महीने मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के मोखरा गांव में घोड़ी पर चढ़ने को लेकर एक दलित दूल्हे पर ग्रामीणों ने पत्थर से हमला किया।

इस घटना से लोगों में नाराजगी फैल गई है, क्योंकि एक वीडियो में कथित तौर पर दूल्हे को ‘रछ’ बारात के दौरान निशाना बनाते हुए दिखाया गया है।

जितेंद्र अहिरवार को अपनी बारात के सागर जाने से पहले गांव से होकर गुजरना था। हालांकि, माहौल तब खराब हो गया, जब संदिग्ध महिला भान कुंवर राजा परमार ने कथित तौर पर जितेंद्र का सामना किया, गालियां दीं और एक “निचली जाति के व्यक्ति” के उनके इलाके में घोड़ी पर चढ़ने को लेकर सवाल उठाया। उसने कथित तौर पर उस पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया और उसके साथ दो अन्य लोग सूर्य पाल और दृगपाल भी शामिल हो गए। इस घटना में चार लोग घायल हो गए।

बीते महीने ही उत्तर प्रदेश के आगरा में भी इसी तरह का मामला सामने आया। पुलिस ने बताया कि आगरा के नगला तल्फी इलाके में एक शादी के जुलूस के दौरान दलित दूल्हे पर "उच्च जाति" के लोगों के एक समूह ने कथित तौर पर हमला किया।

उन्होंने बताया कि इस घटना में शादी के जश्न में शामिल कई लोग घायल भी हुए।

नगला तल्फी की रहने वाली अनीता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब उसकी बेटी की बारात मथुरा से आई थी। इसमें कहा गया है कि शादी गांव से थोड़ी दूरी पर स्थित एक मैरिज होम में होनी थी।

शिकायत में कहा गया कि जैसे ही बारात डीजे म्युजिक के साथ सड़क पर आगे बढ़ी, "उच्च जाति" के लोगों का एक समूह लाठी-डंडों के साथ आया और दूल्हे और अन्य लोगों पर हमला कर दिया।

"हमलावरों ने दूल्हे तथा शादी के जश्न में शामिल कई लोगों की पिटाई की। हमले के कारण विवाह स्थल पर कोई भी रस्म नहीं निभाई जा सकी।

Related

यूपी : नाबालिग दलित लड़की से कथित गैंगरेप मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार

यूपी: स्कूल जाते वक्त 14 वर्षीय दलित लड़की से कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार, 3 गिरफ्तार

बाकी ख़बरें