हरिद्वार में वन गुर्जरों का पूरा गांव जलकर राख हुआ, 87 झोपड़ियां और 100 से ज्यादा मवेशी जिंदा जले

Written by Navnish Kumar | Published on: June 13, 2024
"हरिद्वार के श्यामपुर रेंज में वन गुर्जरों का पूरा गांव (दासेवाली) जलकर राख हो गया है। गांव में वन गुर्जरों के करीब 35 परिवार हैं। आग में उनकी 87 झोपड़ियां और 100 से ज्यादा मवेशी जिंदा जल गए हैं। यही नहीं, घरों में रखा सामान, गेहूं-चावल आदि के साथ साइकिल-मोटरसाईकिल  सभी कुछ आग की भेंट चढ़ गया है। सिर्फ तन पर जो कपड़े पहने थे वो ही बचे हैं। बस अच्छी बात यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।"



घटना मंगलवार 11 जून की दोपहर करीब डेढ़ बजे की है। गांव दासेवाली में वन गुर्जरों की एक झोपड़ी से आग की लपटें उठीं और पूरे गांव को ही अपनी चपेट में लिया। भीषण गर्मी और तेज हवाओं में आग ने अपना ऐसा रौद्र रूप दिखाया कि वन गुर्जरों की छोटी बड़ी करीब 87 झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। साथ ही घरों (झोपड़ियों) में रखा सामान कपड़े, राशन, बाइक साइकिल आदि सभी जल गए। इसके साथ ही 100 से ज्यादा मवेशी आग की चपेट में आने से जिंदा जल गए। स्थानीय नागरिकों के अनुसार, हरिद्वार के श्यामपुर थाना क्षेत्र के गांव दासेवाली में वन गुर्जरों के डेरों में आग लगने से 80 से 100 बकरियां तथा 10 के करीब गाय- भैंस आदि जल गईं। आग से 80 से ज्यादा झोपड़ियां जलने के कारण करीब 30 परिवार बेघर हो गए हैं। तीन घंटे में आग पर काबू पाने के बाद अग्निशमन विभाग की तरफ से एहतियातन पांच फायर यूनिट मौके पर ही तैनात कर दी गई हैं। 


घर में लगी आग से तबाह सामान

तेज हवा चलने के कारण आग तेजी से पूरी बस्ती की झोपड़ियों में फैल गई। तेज धूप से भीषण गर्मी के कारण आग काफी तेज थी लेकिन शुक्र इस बात का है कि कोई जनहानि होने से बच गई। लोग बाहर आ गए थे वहीं पुलिस ने रेस्क्यू करते हुए झोंपड़ियों से बच्चों व महिलाओं को निकाला। मवेशियों को बाहर निकालने तक का समय नहीं मिला और 100 से ज्यादा मवेशी जल गए। पुलिस के अनुसार, घटना मंगलवार की दोपहर की है। ग्राम दासोवाला में वन गुर्जरों की एक झोपड़ी में अचानक में आग लग गई। कुछ ही देर में आग बढ़ गई और आसपास की झोपड़ियां भी चपेट में आ गईं। आग का विकराल रूप देखकर झोपड़ी में रह रहे लोगों ने भागकर जान बचाई। कई गाय व बकरियां आग की चपेट में आने से झुलस गए। सूचना मिलने पर श्यामपुर थाने से पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मायापुर फायर स्टेशन से तीन गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। दमकलकर्मियों की टीम ने दोपहर से आग बुझानी शुरू की और देर शाम तक सिलसिला लगा रहा।


बस्ती में लगी आग से हुई तबाही का मंजर

पीली नदी किनारे बसे ग्राम दासोवाला में वन गुर्जरों के डेरों में एक झोपड़ी में अचानक आग लगने के बाद आसपास की झोपड़ियां भी चपेट में आ गई थी। रात तक अग्निशमन विभाग की टीमों ने पुलिस की मौजूदगी में आग को बुझाया। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग को फैलने से रोका, इसके लिए रात तक आग को बुझाते रहे। स्थानीय मीडिया में छपी खबरों के अनुसार, शमन विभाग के आंकड़े बताते हैं कि, आग से करीब 80 झोपड़ियां जलने से 25 परिवार प्रभावित हुए हैं। 80 से ज्यादा बकरियां, तीन गाय, एक भैंस भी आग से जल गई। इसके अलावा डेरों में रखा सभी सामान जलकर राख हो गया। पशुओं के साथ ही सामान जलने से भारी नुकसान हुआ है, जिससे परिवारों के सामने संकट खड़ा हो गया। वह खुले आसमान के नीचे आ गए हैं। वहीं, पुलिस अधिकारियों के अलावा सीएफओ अभिनव ने भी रात में मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। 

एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, सीओ सिटी जूही मनराल, श्यामपुर एसओ नितेश शर्मा ने भी मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई। एफएसओ शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि आग से कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन पशु झुलसे हैं। एफएसओ नेगी के अनुसार, एहतियातन पांच फायर यूनिट मौके पर ही तैनात की गई हैं। एक रुड़की, एक लक्सर से भी यूनिट बुलाई गई है। एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि संभवतः चूल्हे पर खाना बनाते समय चिंगारी उठने से झोपड़ी में आग लगी है।

आग से हुई  तबाही का वीडियो नीचे क्लिक कर देख सकते हैं


 

अखिल भारतीय वन जन श्रमजीवी यूनियन के राष्ट्रीय संगठन सचिव मुन्नीलाल ने बताया कि भयानक अग्निकांड ने वन गुर्जरों के पूरे गांव को लील लिया है। उन्होंने सरकार से प्राकृतिक आपदा में वन गुर्जर परिवारों को हुए नुकसान की भरपाई करने की मांग की है। वहीं त्वरित तौर पर इन 30 से ज्यादा परिवारों के रहने खाने की व्यवस्था किए जाने की भी मांग की है। वहीं, वन गुर्जर ट्राइबल युवा संगठन के अध्यक्ष अमन ने बताया कि डेढ़ बजे के करीब जब सब अपने घरों (झोपड़ियों) में थे, एक बुजुर्ग महिला नल से पानी लेने आई तो झोपड़ी से धुआं निकलता दिखा। महिला ने शोर मचाया, आनन फानन में सब घरों से निकले लेकिन तब तक आग फैल चुकी थी। कहा तन पर पहने कपड़े छोड़कर सभी कुछ गेहूं, चावल, सामान आदि जलकर राख हो गया। 

अमन के अनुसार, 30 परिवारों की 87 झोपड़ियां और 100 से ज्यादा पशु धन आग की भेंट चढ़ गया है। मदद के नाम पर प्रशासन ने कुछ तिरपाल आदि लाकर दी है। जबकि क्षेत्रीय कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत ने कुछ खाने का सामान और कुछ कैश में फौरी मदद की है। वन गुर्जर युवाओं के संगठन वन गुर्जर ट्राइबल युवा संगठन अध्यक्ष अमन ने बताया कि उनकी मांग मुआवजे के साथ दोबारा से घर बनाने को लकड़ी आदि के साथ सीमेंट की चादर आदि मुहैया कराई जानी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटना पर कुछ अंकुश लग सकें।

Releted:
त्रिपुरा के रायबाडी में भूमि विवाद को लेकर हुईं सांप्रदायिक झड़पें
दुद्धी उपचुनाव में उभरे भूमि, महिला और आदिवासी अधिकारों के मुद्दे
आम लोगों के मुकाबले खेती पर निर्भर परिवारों की कमाई-खर्च क्षमता घटी: NSSO ने जारी किए चौंकाने वाले आंकड़े

बाकी ख़बरें