हरियाणा CM की घोषणाओं पर सवाल उठाने पर छात्र नेता गिरफ्तार, यूपी CM योगी से मिलने की इच्छा व्यक्त करना भी बन गया अपराध?

Written by sabrang india | Published on: October 31, 2023
हरियाणा के रोहतक एमडीयू के टैगोर सभागार में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के एक कार्यक्रम के दौरान नारेबाजी हुई। छात्र युवा संघर्ष समिति के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष दीपक धनखड़ ने अपने साथियों के साथ मिलकर सीएम के सामने नारेबाजी की। छात्र नेताओं द्वारा सीएम की लड़कियों के लिए बसें चलाने की घोषणा पर सवाल उठाने तथा "शिक्षा विरोधी हरियाणा सरकार मुर्दाबाद" आदि के नारे लगाए तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेते हुए, सरकारी कार्य में बाधा डालने का केस दर्ज कर लिया। उधर, यूपी में रोजगार के सवाल पर CM योगी से मिलने की इच्छा व्यक्त करना ही अपराध बन गया। 



पहला मामला हरियाणा के रोहतक जिले की महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (MDU) का है। जहां केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और सीएम मनोहर लाल खट्टर पीएम-श्री स्कूलों के लोकार्पण के लिए पहुंचे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एमडीयू के टैगोर सभागार में कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री के संबोधन के बाद जैसे ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बोलने के लिए माइक पर पहुंचे तो छात्र युवा संघर्ष समिति के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष दीपक धनखड़ और उनके साथी ने कुर्सी से उठकर पर्चे फेंकते हुए नारेबाजी करनी शुरू कर दी और भारत माता की जय और शिक्षा विरोधी हरियाणा सरकार मुर्दाबाद, के नारे लगाते हुए कहा कि सीएम साहब छात्राओं के लिए गांवों से 600 बसें चलाने का वादा किया था। कहां हैं वो बसें, सब झूठी घोषणाएं हैं? इसके बाद दोनों को पुलिस पकड़कर ले जाती है।

दीपक धनखड़ ने सीएम से सवाल किया कि घोषणा के बावजूद अब तक छात्राओं के लिए स्पेशल बस की शुरूआत क्यों नहीं हुई? तभी वहां ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों ने धनखड़ और सांपला को काबू कर लिया। सीएम ने भी मंच से ही इस पर चुटकी ली। दोनों छात्र नेताओं को पीजीआईएमएस पुलिस स्टेशन ले जाया गया जहां ईएसआई नरेश कुमार की शिकायत पर आईपीसी की धारा 114, 153, 186, 332, 353, 34 के तहत केस दर्ज कर लिया गया। जिसमें ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों के साथ धक्का मुक्की कर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचने का आरोप भी लगाया गया। छात्र नेताओं को जमानत मिल गई है।

'आप' की छात्र इकाई के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष दीपक धनखड़ ने कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से छात्र-छात्राओं के हकों की आवाज को हमने उठाने का प्रयास किया है। पिछले पांच साल से मांग कर रहे थे कि छात्राओं के लिए स्पेशल बस चलाई जाएं। परिवहन मंत्री ने 3 साल पहले रक्षाबंधन पर घोषण की थी कि 600 बस जल्द ही चल पड़ेंगी लेकिन सरकार ने पूरे हरियाणा के किसी भी जिले में एक भी बस नहीं चलाई।

यूपी में CM योगी से मिलने की इच्छा व्यक्त करना भी बन गया अपराध?  

यूपी की प्रयागराज पुलिस ने राजेश सचान और अनिल सिंह को महज इसलिए गिरफ्तार कर लिया है क्योंकि संयुक्त युवा मोर्चा ने 27 अक्टूबर को मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश को ईमेल भेजकर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के 30 अक्टूबर के प्रयागराज आगमन पर युवाओं के रोजगार के मुद्दे पर मुख्यमंत्री से मिलने के लिए समय की मांग की थी। जानकारी के मुताबिक इन दोनों को उस समय गिरफ्तार किया गया है जब वो रात में सो रहे थे। छात्र नेताओं का कहना है कि क्या उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री से प्रतिनिधि मंडल के माध्यम से मिलने की इच्छा व्यक्त करना भी अपराध हो गया है?।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, संयुक्त युवा मोर्चा की केंद्रीय टीम के सदस्य राजेश सचान और युवा मंच अध्यक्ष अनिल सिंह को प्रयागराज पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रदेश में इससे पहले पूर्व आईजी एसआर दारापुरी, दलित नेता श्रवण कुमार निराला, पत्रकार रामू सिद्धार्थ समेत दर्जनभर से भी ज्यादा की गिरफ्तारी दलितों—पिछड़ों को एक एकड़ जमीन की मांग वाले प्रदर्शन के बाद 11 अक्टूबर को गोरखपुर में की गयी है। 

संयुक्त युवा मोर्चा टीम के सदस्य गौरव सिंह की ओर से जारी एक बयान में बताया गया है कि संगठन से जुड़े नेताओं राजेश सचान और अनिल सिंह को महज इसलिए गिरफ्तार कर लिया है क्योंकि संयुक्त युवा मोर्चा ने 27 अक्टूबर को मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश को ईमेल भेजकर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के 30 अक्टूबर के प्रयागराज आगमन पर युवाओं के रोजगार के मुद्दे पर मुख्यमंत्री से मिलने के लिए समय की मांग की थी। जानकारी के मुताबिक इन दोनों को उस समय गिरफ्तार किया गया है जब वो रात में सो रहे थे। 

संयुक्त युवा मोर्चा का कहना है कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री से प्रतिनिधि मंडल के माध्यम से मिलने की इच्छा व्यक्त करना भी अपराध हो गया है। आज 30 अक्टूबर की तड़के 3:30 बजे राजेश सचान को पुलिस उनके आवास से ले जाकर जार्ज टाउन थाने में रखे हुए है। 

गौरतलब है कि संयुक्त युवा मोर्चा और नागरिक समाज के लोग पुलिस की इस कार्यवाही का विरोध कर रहे हैं। प्रयागराज पुलिस से संयुक्त युवा मोर्चा ने आग्रह किया है कि राजेश सचान और अनिल सिंह को तत्काल रिहा करे, क्योंकि संयुक्त युवा मोर्चा का कोई भी कार्यक्रम मुख्यमंत्री के प्रयागराज आगमन पर नहीं है।

Related:
यूपी: बाइक दुर्घटना के बाद भीड़ द्वारा पीटे जाने से मुस्लिम व्यक्ति की मौत
जौनपुर यूपी: "सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण" का हवाला देते हुए जीवन ज्योति चर्च पर बुलडोजर चलाया
धान बेचने जा रहे यूपी के किसानों पर हरियाणा पुलिस ने भांजी लाठियां, 6 दिन से बॉर्डर पर रोक रखीं ट्रालियां

बाकी ख़बरें