यूपी के उन्नाव में दो दलित लड़कियों के शव मिले, तीसरी की हालत गंभीर

Written by Sabrangindia Staff | Published on: February 18, 2021
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उन्नाव के असोहा थाना क्षेत्र के बबुरहा गांव में खेत से दलित समुदाय से आने वाली दो नाबालिग लड़कियों का संदिग्ध हालत में शव मिलने से हड़कंप मच गया है। दरअसल, चारा लेने के लिए तीन नाबालिग लड़कियां खेत में गई थीं। लड़कियों के चाचा को किसी ने सूचना दी कि तीनों लड़कियां खेत में पड़ी हैं। तीनों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां दो को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।



वहीं, तीसरी की हालत नाजुक है। उसका इलाज कानपुर के रीजेंसी अस्पताल में चल रहा है। लड़कियों के गांव में तनाव है। एहतियात के तौर पर गांव के अलावा जिला अस्पताल में भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। पीड़िता की मां के मुताबिक, लड़कियों के मुंह से झाग निकल रहा था। पुलिस 6 टीमें बनाकर मामले की तफ्तीश कर रही है। वहीं, परिवार ने सीबीआई जांच की मांग की है।

इस बीच इलाके के लोग गांव में धरने पर बैठ गए हैं। इनकी मांग है कि परिवार वालों को थाने में ना बैठाया जाए, परिवार को इंसाफ़ दिया जाए। लोगों का आरोप है कि परिवार को किसी से मिलने नहीं दिया जा रहा है। हालांकि, उन्नाव पुलिस ने ट्वीट करके इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।

असोहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत पाठकपुर के मजरे बबुरहा में कल लगभग दोपहर 3:00 बजे के करीब तीन नाबालिग लड़कियां खेत में पशुओं के लिए हरा चारा लेने गई थी, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटीं। शाम में परिजन लड़कियों को खोजने के लिए निकले। परिजनों के मुताबिक, खेत में तीनों लड़कियां कपड़े से बंधी मरणासन्न हालत में मिली थी।

तीनों किशोरियों को परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र असोहा पर लाया गया है, जहां पर डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया और एक को कानपुर के हैलट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, जहां हालत में सुधार न होने पर कानपुर के एक निजी अस्पताल में शिफ्ट कराया गया है।

एक लड़की के भाई ने बताया कि आपस में तीनों चचेरी बहन हैं। भाई ने बताया कि काफी देर तक ये नहीं लौटीं तो हम लोग खेतों में खोजने गए, लाही के खेत में बंधी पड़ी मिली हैं, 2 खत्म हो गई हैं, एक का इलाज चल रहा है। भाई ने किसी तरह की रंजिश से इंकार किया है।

बाकी ख़बरें