महाराष्ट्र के भंडारा जिला अस्पताल में आग से दर्दनाक हादसा, 10 नवजातों की मौत

Written by Sabrangindia Staff | Published on: January 9, 2021
मुंबई। महाराष्ट्र के भंडारा जिले स्थित जिला अस्पताल में लगी आग के मामले को राज्य सरकार ने गंभीरता से लिया है। शनिवार को घटना की जानकारी के संबंध में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने स्वास्थ्य मंत्री से बात की है। ठाकरे सरकार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए हैं। बीती रात हुई इस आगजनी की घटना में 10 नवजातों की मौत हो गई थी।



सीएम उद्धव ठाकरे ने शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे के साथ-साथ भंडारा जिला कलेक्टर और एसपी से बात की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुख्यमंत्री कार्यालय ने जानकारी दी है कि डिस्ट्रिक्ट जनरल अस्पातल में लगी आग को लेकर सीएम ठाकरे ने जांच के आदेश दे दिए हैं। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अस्पताल में शॉर्ट सर्किट की वजह से यह आग लगी है। वहीं स्वास्थ्य मंत्री ने इस हादसे में मारे गए बच्चों के माता-पिता को 5 लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है।

महाराष्ट्र के भंडारा डिस्ट्रिक्ट जनरल हॉस्पिटल में शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात आग लग गई, जिसकी वजह से सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट में हुई इस घटना में 10 नवजात बच्चों की मौत हो गई। यह घटना देर रात करीब 2 बजे हुई है। ड्यूटी पर मौजूद नर्स को वॉर्ड में आग की जानकारी सबसे पहले लगी थी। इस दौरान 17 शिशुओं मे से केवल 7 को बचाया जा सका।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अस्पताल में लगी इस आग का कारण शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है। घटना के दौरान बीती रात जिला सरकारी अस्पताल के आउट बॉर्न यूनिट से धुंआ उठता दिखाई दिया। मौजूद नर्स ने दरवाजा खोलकर देखा तो वहां आग लगी हुई थी और बड़े पैमाने पर धुंआ निकल रहा था। नींद में सोए अधिकारियों को सुचित किया गया, अग्निशमन दल और आम जनों की मदद से बचाव कार्य शुरू हुआ।

बाकी ख़बरें