मध्यप्रदेश: पार्टी में भोजन छू लेने पर दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या

Written by sabrang india | Published on: December 10, 2020
मध्य प्रदेश में एक खौफनाक घटना में एक 25 वर्षीय दलित युवक को उसके दो अन्य पिछड़ी जाति (OBC) के दोस्तों ने कथित तौर पर पीट-पीटकर मार डाला। यह वारदात छतरपुर जिले के किशनपुरा गांव में हुई। दलित युवक ने एक निजी पार्टी में अपने दोस्तों का भोजन छू लिया था। इस पर उन्होंने उसे पीट-पीटकर मार डाला। 



पुलिस के अनुसार थोड़ा मानसिक रूप से अस्थिर युवक देवराज अनुरागी अपने घर पर भोजन कर रहा था। इसी दौरान उसके दो दोस्त संतोष पाल और रोहित सोनी आए और उसे अपने खेत पर एक पार्टी में सफाई के लिए ले गए। वहां अनुरागी को खुद के लिए भोजन लेते हुए देखकर आरोपी आग बबूला हो गए। उन्होंने उसकी लाठियों से पिटाई कर दी।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) सचिन शर्मा ने बुधवार को बताया कि देवराज जब दो घंटे बाद घर लौटा तो उसने परिवार को अपनी आपबीती में बताया कि उसके द्वारा भोजन छूने पर आरोपियों ने उसकी जमकर पिटाई की। पुलिस के अनुसार, देवराज की पीठ पर चोट के निशान थे। घर पहुंचने के कुछ देर बाद उसने सीने में दर्द की शिकायत की और घर पर ही दम तोड़ दिया।

एसपी ने बताया कि दोनों आरोपी फरार हैं। पुलिस ने उन्हें पकड़ने के लिये दल बनाये हैं और उनकी तलाश की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ हत्या के लिये भादवि की धारा तथा एसटी/एससी अधिनियम की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के मुताबिक मृतक युवक के परिवार ने आरोप लगाया है कि अंतिम सांस लेने से पहले देवराज ने उन्हें बताया कि वह और उसके दो दोस्त पार्टी कर रहे थे। वहां उसने भोजन को छुआ। इस पर उसके दो दोस्तों ने उस पर हमला किया। इसके परिणामस्वरूप बाद में उसकी मौत हो गई। दोनों फरार अभियुक्तों का खोजने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है।

मध्यप्रदेश में शक्तिशाली ओबीसी वर्ग के लोगों द्वारा दलित की हत्या का यह पहला मामला नहीं है। हाल ही में दस दिन पहले एक 50 वर्षीय दलित व्यक्ति की दो यादव (ओबीसी जाति) लोगों ने इस बात पर हत्या कर दी थी क्योंकि उसने उनकी सिगरेट के लिए माचिस की तीली देने में असमर्थता जताई थी।

बाकी ख़बरें