शहला राशिद पर पिता ने लगाए गंभीर आरोप, बेटी ने दिया यह जवाब

Written by Sabrangindia Staff | Published on: December 1, 2020
नई दिल्ली। जेएनयू की पूर्व छात्र नेता शहला राशिद के पिता ने जम्मू-कश्मीर के डीजीपी को पत्र लिखकर कहा है कि उन्हें अपनी बेटी से जान का खतरा है। उन्होंने पत्र में शहला पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी एंटी नेशनल है। 



शहला के पिता ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी ने जुहूर बटाली और रशीद इंजिनियर से 3 करोड़ रुपये लिए थे। उन्होंने अपनी जान का खतरा बताते हुए डीजीपी से सुरक्षा की गुहार भी लगाई है। हालांकि, शहला ने पिता के सभी आरोपों से इनकार किया है। उन्होंने अब्दुल रशीद पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है।

इस सिलसिले में शहला के पिता अब्दुल रशीद शोरा का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे विस्तार से शहला राशिद पर आरोप लगा रहे हैं। टीम भारत नाम के ट्विटर हैंडल से इस बारे में वीडियो शेयर किया गया है।



इसके जवाब में शहला राशिद ने बयान जारी कर कहा है कि उनके पिता एक जालिम शख्स हैं जो बरसों से उनकी मां और दो बेटियों पर जुल्म ढाते रहे हैं। शहला ने कहा कि हाल ही में कोर्ट के आदेश पर उनके पिता के घर में आने पर रोक लगा दी गई है जिसके बाद वे अनाप-शनाप आरोप लगा रहे हैं। 



शहला ने कहा है कि उनके पिता उनकी मां को मारते-पीटते थे और गालियां देते थे। उन्होंने कहा है कि इस बारे में सितंबर में उन्होंने पिता के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई है। शहला राशिद ने कई ट्वीट कर इस बारे में अपनी बात रखी है। उन्होंने इसी माह 17 नवंबर को कोर्ट द्वारा जारी आदेश की प्रति भी शेयर की है जिसमें लिखा है कि शहला के पिता घर में दाखिल नहीं हो सकते।

 

बाकी ख़बरें