भाजपा नेत्री बबीता फोगाट ने दलितों को लेकर दिया विवादित बयान, एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज

Written by sabrang india | Published on: October 31, 2020
बिहार में विधानसभा चुनाव के साथ-साथ देश के अन्य राज्यों में उपचुनाव के लिए प्रचार तेज हो गया है। हरियाणा के बरोदा सीट पर भी उपचुनाव है। यहां से भाजपा ने योगेश्वर दत्त को अपना उम्मीदवार बनाया है। योगेश्वर दत्त के लिए प्रचार करने पहुंची पहलवान बबीता फोगाट विवादित बयान देकर फंस गई है। उन्होंने दलितों को लेकर ऐसा बयान दिया कि उनके खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। 



बबीता फोगाट ने दलितों को लेकर कथित रूप से जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया था जिससे माहौल गरमा गया और थाने में शिकायत दर्ज की गई है। 

नेशनल अलायंस फॉर दलित ह्यूमन राइट्स के संयोजक रजत कलसन ने अपनी शिकायत में कहा है कि बबीता फोगाट ने अनुसूचित जाति समाज के लिए 'ढेह' शब्द का इस्तेमाल किया है जो कि एक गाली है। 

उन्होंने कहा कि जिस वक्त बबीता ने इस शब्द का इस्तेमाल किया, उस समय उनके साथ योगेश्वर दत्त भी मौजूद थे लेकिन उन्होंने कोई आपत्ति नहीं जताई। लिहाजा अब बबीता फोगाट के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। 

बाकी ख़बरें