जब बीजेपी IT सेल ने CAA की बजाय ट्रेंड करा दिया IndiaSupportsCCA

Written by Sabrangindia Staff | Published on: January 2, 2020
सोशल मीडिया की एक बड़ी टीम के सहारे मुद्दे भटकाने में माहिर भाजपा को पर एक छोटी सी चूक के चलते साल का आखिरी दिन भारी पड़ गया। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) पर एक दिन पहले पार्टी के अभियान को ट्विटर पर भारी समर्थन मिला था। दरअसल, भाजपा के सदस्यों ने ट्विटर पर हैशटैग 'IndiaSupportsCAA' की जगह 'IndiaSupportsCCA' का इस्तेमाल कर दिया। 



मंगलवार सुबह होते ही लोगों ने यह गलती पकड़ ली। ट्विटर पर लोगों ने पूछना शुरू कर दिया कि सीसीए क्या है? भाजपा के आइटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय समेत पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सीएए के समर्थन में ट्वीट करना शुरू कर दिया। लेकिन ज्यादातर ने 'HashTagIndiaSupportsCCA' का इस्तेमाल किया।

ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा 'IndiaSupportsCCA'
अमित मालवीय और गुजरात के निकोल से भाजपा विधायक जगदीश विश्वकर्मा ने पश्चिम बंगाल में एक ट्रेन को आग के हवाले करने की घटना का वीडियो टैग करते हुए ट्वीट किया। लेकिन उन्होंने भी 'IndiaSupportsCCA' का इस्तेमाल किया। इन दोनों के समर्थन में भाजपा कार्यकर्ता धड़ाधड़ गलत हैशटैग के साथ ही उसे रीट्वीट करने लगे, जिससे देखते ही देखते यह ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा।

गलत हैशटैक के चलते भाजपा के धक्का लगा
बता दें कि एक दिन पहले ही भाजपा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल और पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर 'IndiaSupportsCAA'  से 'मिथ बस्टर' अभियान शुरू किया था, जो सोमवार को टॉप पर ट्रेंड कर रहा था। लेकिन उसके एक दिन बाद ही गलत हैशटैक के चलते भाजपा के धक्का लगा।

लोगों ने पूछा कि यह सीसीए क्या बला है?
ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा कि भाजपा ने बिना जांचे परखे ही कॉपी पेस्टिंग कर दी। इसके अलावा कई लोगों ने पूछा कि यह सीसीए क्या बला है? लोगों ने यह भी सवाल किया कि भारत को सीसीए का क्यों समर्थन करना चाहिए? यूजर्स ने इसके अलावा भी कई सवाल कर भाजपा को इस हैशटैग के लिए ट्रोल किया।  



 

बाकी ख़बरें