अमेरिका के टेक्सस में हाउडी मोदी इवेंट को लेकर विपक्षी कांग्रेस ने आड़े हाथ लिया है। काग्रेस ने एक वीडियो जारी कर तंज कसते हुए कहा कि देश में इकनोमी, डेमोक्रेशी, आजादी, लॉ एंड ऑर्डर, मानवाधिकार के अलावा बाकी सब ठीक है। दरअसल इस कांग्रेस में मोदी ने कहा था कि ''भारत में सब अच्छा है, सब चंगा सी"। अब कांग्रेस सोशल मीडिया पर #BaakiSabTheekHai हैशटैग भी चला रही है, जो फिलहाल ट्रेंड कर रहा है।
एक के बाद एक कई ट्वीट में कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी पर सीधा हमला बोला है। कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा कि विदेशों की निगाह में हिंदुस्तान हमेशा आदर्श देश रहा है। हमने हमेशा विश्व को राह दिखाई है। मगर, आज हमारे हिस्से में भुखमरी, प्रेस को दबाने, महिलाओं की असुरक्षा जैसे चुभते सवाल हैं। काश, मोदीजी “बयानवीर” न होते।
कांग्रेस ने अपने एक ट्वीट में लिखा कि अमेरिका में सबकुछ ठीक होने का दावा करने से पहले प्रधानमंत्री मोदी को जम्मू-कश्मीर की पीड़ा को महसूस करना चाहिए था।
कांग्रेस का ट्वीट अमेरिका में जाकर भारत में सब कुछ ठीक होने का दावा करने से पहले प्रधानमंत्री जी एक बार जम्मू-कश्मीर की पीड़ा को महसूस कर लेते हैं। एक बार कश्मीरियों को गले लगा लेते। कश्मीरियत को जिंदा रखने की कोशिश करते, तब शायद उनका “सब ठीक है” कहना उचित होता।
हाउडी मोदी कार्यक्रम में पीएम ने अपने संबोधन में कहा था, इस कार्यक्रम का नाम हाउडी मोदी है, लेकिन मोदी अकेले कुछ नहीं है। मैं 130 करोड़ भारतीयों के आदेश पर काम करने वाला एक साधारण व्यक्ति हूं। आपने पूछा है ‘’हाउडी मोदी’’ तो जवाब है -भारत में सब अच्छा है, सब चंगा सी
पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने ट्वीट कर हाउडी मोदी इवेंट में पीएम मोदी के भाषण के एक हिस्से पर तंज कसा। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “बेरोजगारी, नौकरियों का जाना, कम वेतनमान, मॉब लिंचिंग, कश्मीर में पाबंदियां और विपक्षी नेताओं को जेल में भेजने के अलावा भारत में सब अच्छा है”। सोशल मीडिया पर भी पीएम के बयान को लेकर भी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।
एक के बाद एक कई ट्वीट में कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी पर सीधा हमला बोला है। कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा कि विदेशों की निगाह में हिंदुस्तान हमेशा आदर्श देश रहा है। हमने हमेशा विश्व को राह दिखाई है। मगर, आज हमारे हिस्से में भुखमरी, प्रेस को दबाने, महिलाओं की असुरक्षा जैसे चुभते सवाल हैं। काश, मोदीजी “बयानवीर” न होते।
कांग्रेस ने अपने एक ट्वीट में लिखा कि अमेरिका में सबकुछ ठीक होने का दावा करने से पहले प्रधानमंत्री मोदी को जम्मू-कश्मीर की पीड़ा को महसूस करना चाहिए था।
कांग्रेस का ट्वीट अमेरिका में जाकर भारत में सब कुछ ठीक होने का दावा करने से पहले प्रधानमंत्री जी एक बार जम्मू-कश्मीर की पीड़ा को महसूस कर लेते हैं। एक बार कश्मीरियों को गले लगा लेते। कश्मीरियत को जिंदा रखने की कोशिश करते, तब शायद उनका “सब ठीक है” कहना उचित होता।
हाउडी मोदी कार्यक्रम में पीएम ने अपने संबोधन में कहा था, इस कार्यक्रम का नाम हाउडी मोदी है, लेकिन मोदी अकेले कुछ नहीं है। मैं 130 करोड़ भारतीयों के आदेश पर काम करने वाला एक साधारण व्यक्ति हूं। आपने पूछा है ‘’हाउडी मोदी’’ तो जवाब है -भारत में सब अच्छा है, सब चंगा सी
पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने ट्वीट कर हाउडी मोदी इवेंट में पीएम मोदी के भाषण के एक हिस्से पर तंज कसा। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “बेरोजगारी, नौकरियों का जाना, कम वेतनमान, मॉब लिंचिंग, कश्मीर में पाबंदियां और विपक्षी नेताओं को जेल में भेजने के अलावा भारत में सब अच्छा है”। सोशल मीडिया पर भी पीएम के बयान को लेकर भी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।