राजस्थान: सवाई माधोपुर में वीएचपी की रैली पर पथराव के बाद तनाव

Written by sabrang india | Published on: August 26, 2019
सवाई माधोपुर। राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में रविवार को विश्व हिन्दू परिषद की रैली के चलते जमकर बवाल हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विहिप की रैली पर मस्जिद के आसपास के घरों से कथित तौर पर पथराव किया गया जिसके चलते हंगामा हो गया। विहिप की इस रैली में पांच से के करीब लोग शामिल थे। बवाल और तनाव के बाद पुलिस ने 25 लोगों को हिरासत में लिया।



एनबीटी की रिपोर्ट के मुताबिक, गंगापुर सिटी के सीओ प्रतापमल ने बताया कि कस्बे में कानून- व्यवस्था बनाए रखने के लिये अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और कस्बे में शांति है। गंगापुर सिटी के एसडीएम विजेन्द्र मीणा ने बताया कि विश्व हिन्दू परिषद की ओर से निकाली जा रही एक रैली पर मस्जिद और उसके आसपास के घरों से पथराव किया गया जिसके बाद कस्बे में तनाव उत्पन्न हो गया। हालांकि पत्थरबाजी में किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है।

सवाई माधोपुर के एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि जब रैली चल रही थी, तो अल्पसंख्यक समुदाय के कुछ लोगों ने जुलूस के पीछे की ओर मौजूद कुछ लोगों पर पथराव किया था। उन्होंने बताया कि यह पथराव दो युवकों के बीच हाथापाई के साथ शुरू हुआ। पुलिस ने 25 लोगों को हिरासत में लिया है और उनके खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है। 

आपको बता दें कि इस महीने राजस्थान में यह दुसरी सांप्रदायिक हिंसा हुई है। इससे पहले 12 अगस्त को वाल्ड सिटी क्षेत्र में हिंसा भड़क गई थी। इस हिंसा के अगले दिन दंगों जैसे हालात हो गए थे। वाल्ड सिटी की घटना में पुलिस अधिकारियों सहित एक दर्जन से अधिक लोग पथराव के कारण घायल हो गए थे। कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए थे। हिंसा दो समुदायों के बीच चार दिनों तक जारी रही थी और इस मामले में 149 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

बाकी ख़बरें