यूपीः पत्नी को लेने जा रहे दलित को चोरी के शक में बुरी तरह पीटा, फिर पेट्रोल डालकर आग लगा दी

Written by Sabrang India Staff | Published on: July 19, 2019
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पत्नी को लेने जा रहे एक दलित युवक पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। ग्रामीणों ने उसे चोरी के शक में बुरी तरह पीटा। यहीं नहीं उसके कमर नीचे के हिस्से पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी।  पुलिस ने एससी, एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का उपचार लखनऊ के एक अस्पताल में चल रहा है। 





एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक देवा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तिंदोला निवासी सुजीत गौतम बीती रात करीब डेढ़ बजे टाई कला गांव में स्थित अपनी ससुराल जा रहा था। राघवपुरवा गांव के बाहर कुत्तों ने उसे दौड़ा लिया। वह भाग कर गांव के अंदर पहुंचा तो गांव वालों ने चोर समझकर उसको पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान पेशे से पेंटर सुजीत ने गांव वालों को अपनी पहचान बतायी मगर लोगों ने उसकी एक नहीं सुनी।गांव वालों ने सुजीत को बिजली के करंट के झटके भी लगाए। यहीं नहीं पीटने के बाद गांव के चार लोगों ने सुजीत पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।

इसके बाद जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है। पीड़ित की पत्नी पूनम की तहरीर पर पुलिस ने उमेश यादव, श्रवण यादव समेत चार लोगों पर हत्या की कोशिश और एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

सुजीत की बहन ने बताया कि उसके भाई और भाभी के बीच झगड़ा हुआ था। झगड़े के बाद उनकी भाभी अपने मायके चली गयी थी। रात के समय उनका भाई सुजीत ससुराल से अपनी पत्नी को लेने जा रहा था। तभी रास्ते में कुछ लोगों उसके भाई पर हमला कर दिया उन्हें मारा पीटा और बिजली के करंट के झटके लगाए। फिर उनके शरीर पर तेल डाल कर आग लगा दी। अब उनका भाई जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है।

सुजीत की पत्नी पूनम ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा कि उनका पति देर रात आ रहा था, तभी रास्ते में उसे चोर समझकर लोगों ने बड़ी बेरहमी से मारा-पीटा। बिजली का भी करंट लगाया और फिर तेल डाल कर आग के हवाले कर दिया।



इस मामले में बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया, 'देर रात एक युवक जा रहा था, तभी उसे कुछ ग्रामीणों ने चोर समझकर मारा पीटा और जला दिया। पीड़ित को इलाज के लिए लखनऊ में भर्ती कराया गया है। इस मामले में दोषियों के खिलाफ हत्या की कोशिश और एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। जल्दी ही बाकी दोषियों को भी गिरफ्तार करके उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बाकी ख़बरें