पत्रकार प्रशांत की पत्नी ने कहा- सुप्रीम कोर्ट के आदेश ने संविधान में मेरा विश्वास और गहरा किया

Written by Sabrangindia Staff | Published on: June 11, 2019
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणियां करने पर गिरफ्तार पत्रकार प्रशांत कनौजिया की पत्नी ने मंगलवार को कहा कि उनके पति को जमानत देने के उच्चतम न्यायालय के आदेश ने संविधान में उनके भरोसे को और गहरा किया है। 



जगीशा अरोड़ा ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने 'असंवैधानिक' तरीके से काम करते हुए उनके पति को गिरफ्तार किया। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि न्यायाधीशों ने भी टिप्पणी की है कि उनके पति द्वारा किये गये ट्वीट के लिए राज्य पुलिस ने गैरजरूरी कदम उठाया और ऐसा नहीं किया जाना चाहिए था। 

उन्होंने कहा, ''उत्तर प्रदेश पुलिस ने असंवैधानिक तरीके से काम किया लेकिन हमने संवैधानिक तरीके से सभी प्रक्रियाओं का पालन किया और उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया।' 

कनौजिया के ट्वीट के बारे में पूछे जाने पर जगीशा ने कहा कि यह हल्के फुल्के अंदाज में किया गया था और इसमें कुछ भी अनुचित नहीं है। पत्रकार की पत्नी ने कहा, 'उन्होंने जो ट्वीट किया मैं उसके साथ खड़ी हूं क्योंकि उन्होंने कोई भी अश्लील टिप्पणी नहीं की है बल्कि यह मजाक था।'

बाकी ख़बरें