CM योगी आदित्यनाथ पर टिप्पणी को लेकर पत्रकार प्रशांत कन्नौजिया गिरफ्तार

Written by Sabrangindia Staff | Published on: June 8, 2019
युवा पत्रकार प्रशांत कन्नौनिया को उत्तर प्रदेश पुलिस के द्वारा मंडावली स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रशांत कन्नौजिया को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर फेसबुक में कथित तौर पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने को लेकर गिरफ्तार किया गया है। उनकी पत्नी जगीशा अरोड़ा इस बात की पुष्टि की है। 



प्रशांत कन्नौजिया ऑनलाइन न्यूज ग्रुप द वायर में भी काम कर चुके हैं। उनकी पत्नी जगीशा अरोड़ा के मुताबिक, ‘शनिवार को मंडावली में हमारे घर से पुलिस ने प्रशांत को गिरफ्तार किया है। पुलिसवालों ने मुझे न प्राथमिकी की कॉपी दी, न ही कोई वारंट या आधिकारिक दस्तावेज़। हमारे घर का पता पुलिस ने हमारे एक दोस्त से लिया था।’

जगीशा ने कहा कि ‘दो बिना वर्दी के पुलिसवाले हमारे घर आए और प्रशांत को अपने साथ लेकर गए. वे कितने लोग थे, इस बारे में मुझे नहीं पता। पुलिस ने बताया है कि प्रशांत के खिलाफ शुक्रवार को एक एफआईआर दर्ज हुई है। यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट लिखने के कारण हुई है।’

जगीशा ने आगे कहा कि ‘पुलिस ने आज जानबूझकर प्रशांत को गिरफ्तार किया है जिससे शनिवार और रविवार को हम ज़मानत न करा पाएं। प्रशांत को मंडावली में हमारे घर से गिरफ्तार किया गया है लेकिन मंडावली पुलिस का कहना है कि उन्हें इस बारे में कोई सूचना नहीं है।’

दैनिक समाचार पत्र अमर उजाला की एक रिपोर्ट के मुताबिक लखनऊ में हजरतगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक राधारमण सिंह के मुताबिक प्रशांत कनौजिया नाम के युवक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी और उसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कर दिया। इस बारे में कई जगह से लगातार शिकायतें मिलने लगीं।

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि मुख्यमंत्री कार्यालय से जुड़े अधिकारी इस मामले में तत्काल हरकत में आए और शुक्रवार देर रात एसएसपी कलानिधि नैथानी को टिप्पणी करने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश जारी हुआ। क्षेत्राधिकारी अभय कुमार मिश्रा के मुताबिक इस संबंध में हजरतगंज थाने में तैनात उपनिरीक्षक विकास कुमार ने तहरीर दी थी।

इस घटना के विरोध में सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं। प्रशांत के ट्वीट का स्क्रीन शॉट लगाकर द वायर के संस्थापक संपादक सिद्धार्थ वरदराजन ने लिखा है, 'ये चौंकाने वाली बात है कि यूपी पुलिस किसी को न्यूज़ क्लिप के साथ कमेंट लिखने पर गिरफ्तार कर ले रही है।'

वहीं लखनऊ विश्वविद्यालय की छात्र नेता पूजा शुक्ला ने फेसबुक पर लिखा है,'हम हजरतगंज थाने जा रहे हैं जो भी साथी हो पहुंचे थाने, इस तरह की तानाशाही हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। अभी प्रशांत पहुंचे नहीं हैं। प्रशांत कनौजिया को तत्काल रिहा करना होगा।'

कांग्रेस नेता पंखुरी पाठक समेत बहुत सारे लोगों ने यूपी पुलिस को टैग करके प्रशांत की गिरफ्तारी की पुष्टि की बात की है।

बाकी ख़बरें