PM मोदी की जनसभा में तैनात कर्मचारियों ने लगाई 'मैं भी चौकीदार' की टोपी, 6 निलंबित

Written by sabrang india | Published on: May 9, 2019
झारखंड. राहुल गांधी के चौकीदार चोर है के जवाब में पीएम मोदी द्वारा शुरू किए गए मैं भी चौकीदार कैंपेन से काफी लोग जुड़ रहे हैं। झारखंड में प्रधानमंत्री की सभा के दौरान नगर परिषद के छः कर्मचारियों को इस कैंपेन से जुड़ना भारी पड़ गया। विपक्ष की शिकायत पर ‘मैं हूँ चौकीदार’ की टोपी पहनने वाले कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। कर्मचारियों द्वारा टोपी पहन सोशल मीडिया पर डालने पर विपक्षी दलों ने आपत्ति जताई थी।

झारखंड में प्रधानमंत्री की सभा के दौरान नगर परिषद के छः कर्मचारियों ने सेल्फी लेने का बाद फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर दी थी। जिसके बाद विपक्षी दल के लोगों ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई थी। नगर परिषद ने इन छः कर्मचारियों को आदर्श आचार संहिता का उल्ल्घंन करने के आरोप में सस्पेंड कर दिया है। 

यह सभी कर्मचारी चक्रधरपुर नगर परिषद में नियुक्त हैं। इनके नाम अभिजित जायसवाल, अशोक विश्वकर्मा, गुडडू सिंह, अर्जुन रजक, विशाल मुखी, सारथी पार्थ हैं। फिलहाल नगर परिषद अध्यक्ष केडी शाह ने कर्मचारियों को सस्पेंड करने की पुष्टि करते हुए इसकी जानकारी चुनाव आयोग को दे दी है।  

बाकी ख़बरें