भारतीय जनता पार्टी के सांसद और पश्चिमी दिल्ली से लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार प्रवेश वर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल यह वीडियो एक चुनावी सभा का है। इसमें उनके संसदीय क्षेत्र में हुए कार्यों को लेकर मतदाताओं से बातचीत हो रही थी। इसी दौरान एक युवक ने जब प्रवेश वर्मा से पूछा कि बीते पांच सालों में उन्होंने विकास संंबंधी कौन से काम कराए हैं?
इस सवाल के जवाब में प्रवेश वर्मा ने कुछ पर्चों की तरफ इशारा करते हुए कहा कि आप इसे पढ़ लेना, जवाब मिल जाएगा। लेकिन सभा में आए दूसरे लोगों ने कहा कि हमें पर्चा नहीं पढ़ना बल्कि आपके मुंह से जानकारी सुननी है। इस सवाल से बचने की कोशिश में प्रवेश वर्मा ने कहा, ‘क्या किसी और को भी कुछ पूछना है?’ लोगों के ‘नहीं’ में जवाब आने के बाद प्रवेश वर्मा ने सभा में आए लोगों से उनके हाथ खड़े करवाकर ‘भारत माता की जय’ का नारा लगवा दिया।
दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा ने लोकसभा को पिछला चुनाव भी इसी संसदीय सीट से लड़ा था। इस आम चुनाव में कांग्रेस ने इस सीट पर महाबल मिश्रा को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं आम आदमी पार्टी (आप) की तरफ से बलबीर सिंह जाखड़ अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।