कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कसा तंज, कहा- सनी देओल फिल्मी फौजी, मैं असली फौजी

Written by Sabrangindia Staff | Published on: April 26, 2019
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने अभिनेता से नेता बने सनी देओल पर तंज कसा है। उन्होंने सनी देओल को ‘फिल्मी फौजी’ करार दिया है। सनी देओल गुरदासपुर से बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार हैं, अमरिंदर सिंह का कहना है कि कांग्रेस उम्मीदवार सुनील जाखड़ उनपर भारी पड़ेंगे।



उन्होने कहा कि वो फिल्मी फौजी हैं, जबकि मैं असली फौजी हूं, सुनील गुरुदासपुर में जमीन पर काम कर रहे हैं, जबकि देओल की यहां कोई स्थिति नहीं बनती है। सनी देओल बॉलीवुड भाग जाएंगे और गुरुदासपुर के लोगों के लिए मौजूद नहीं रहेंगे।

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भरोसा जताया है कि उनकी पार्टी राज्य की सभी सीटें जीतेगी। उन्होंने कहा कि इस बार न तो कोई मोदी लहर है और न तो बीजेपी के पास दिखाने के लिए कोई उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि बीजेपी का जनाधार पूरी तरह नीचे खिसक गया है और उसे सत्ता से उखाड़ फेंका जाएगा।

सिंह की पत्नी और पटियाला से कांग्रेस उम्मीदवार प्रणीत कौर ने यहां लोकसभा चुनाव के लिए उपायुक्त कार्यालय में अपना नामांकन भरा। सिंह ने इस मौके पर कहा कि पंजाब 2014 के बाद पूरी तरह बदल चुका है और कांग्रेस सभी 13 सीटों पर जीत दर्ज करेगी।

उन्होंने कहा कि पंजाब का मूड 2014 के मुकाबले पूरी तरह बदल चुका है। कांग्रेस अपने मिशन-13 को अंजाम तक पहुंचाएगी और सभी 13 सीटें राहुल गांधी को देगी।

बाकी ख़बरें