लखनऊ: भगवाधारी गुंडों ने कश्मीरियों को पीटा, एक गिरफ्तार

Written by sabrang india | Published on: March 7, 2019
नई दिल्ली। पुलवामा हमले के बाद देश के कई हिस्सों से कश्मीरियों पर हमले की खबरें आईं थीं। जिसे देखते हुए गृह मंत्रालय ने कश्मीरियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी राज्यों को सख्त निर्देश दिए थे। इसके बावजूद उत्तर प्रदेश में भगवाधारियों ने ड्राई फ्रूट्स बेचने वाले दो कश्मीरियों पर हमला कर दिया। इस मामले में एक आरोपी बजरंग सोनकर हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है। बजरंग सोनकर की गिरफ्तारी की मांग के साथ जनसंगठन आज शाम 5 बजे एसएसपी आवास, सप्रु मार्ग पर प्रदर्शन करेंगे।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भीड़ भाड़ वाले सड़क पर ड्राई फ्रूट्स बेच रहे कश्मीर के दो विक्रेताओं पर बुधवार को एक राइट-विंग संगठन से जुड़ें लोगों के एक समूह ने हमला कर दिया और उन्हें पीटा। राइट विंग के लोगों में से एक ने कश्मीरी के साथ मारपीट का एक वीडियो भी साझा किया। हालांकि, स्थानीय लोगों की मदद की वजह से दोनों कश्मीरी युवक को हमलावरों को चंगुल से बचाया गया।

बताया जा रहा है कि दक्षिण पंथी संगठन से जुड़े लोगों ने जिन दो कश्मीरियों को पीटा है, वे लोग कई सालों से लखनऊ में ड्राई फ्रूट्स बेच रहे हैं। यह घटना बुधवार शाम 5 बजे हुई। ड्राई फ्रूट्स विक्रेताओं के साथ मारपीट करने वाले लोगों को मोबाइल से कैद किए गये वीडियो में यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वे ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि वे कश्मीर से हैं। 

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे दो हमलावर भगवा कपड़ा पहने हए हैं और वे कश्मीर विक्रेता को थपड़ और डंडे से मार रहे हैं। हालांकि, वहीं कुछ लोग बीच बचाव करने भी आ जाते हैं और उन्हें ऐसा करने से रोकते नजर आते हैं। पुलिस ने कहा कि इस मामले में केस दर्ज कर एक को गिरफ्तार कर लिया है।

हालांकि, मुख्य आरोपी, जो विश्व हिंदू दल का अध्यक्ष होने का दावा करता है, को गिरफ्तार नहीं किया गया है और वह फेसबुक पर पोस्ट अपडेट कर रहा है। हमले का वीडियो जो उसने फेसबुक पर साझा किया था उसे हटा लिया है।

 

बाकी ख़बरें