वीडियोः भाजपा सांसद शरद त्रिपाठी ने भाजपा विधायक राकेश सिंह को जूतों से पीटा

Written by Sabrangindia Staff | Published on: March 7, 2019
उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर जिले में एक बैठक के दौरान भाजपा सांसद ने भाजपा के विधायक आपस में भिड़ गए. इस दौरान भाजपा सांसद शरद त्रिपाठी ने भाजपा के ही विधायक राकेश सिंह की जूतों से पिटाई कर दी. शरद त्रिपाठी संत कबीर नगर से सांसद हैं. इसके बाद दोनों नेताओं के समर्थकों भी आपस में भिड़ गए. 



मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों नेताओं में शिलान्यास के पत्थर पर नाम लिखवाने को लेकर मारपीट हुई. इस दौरान भारी हंगामे और मारपीट से मौके पर अफरातफरी भी मच गई. आसपास मौजूद लोगों ने मामले को आगे बढ़ने से बचाने के लिए बीच बचाव किया. इस विवाद को लेकर जमकर नारेबाजी भी हुई.  ये मारपीट कलेक्ट्रेट में चल रही जिला कार्ययोजना समिति की बैठक के दौरान हुई. दोनों नेताओं के बीच हो रही मारपीट को रोकने के लिए मौजूद पुलिस अधिकारियों ने कोशिश की, लेकिन दोनों नहीं रूके.

सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो में भाजपा सांसद शरद त्रिपाठी बार-बार कहते हुए सुने जा सकते हैं कि सांसद कौन है. सवाल-जवाब के दौर के बाद सांसद शरद त्रिपाठी अपना आपा खो बैठे और जूता निकाल कर बीजेपी विधायक राकेश सिंह को पीटने लगे. हालांकि मेंहदावल से बीजेपी विधायक राकेश सिंह भी अपनी सीट से उठे और शरद त्रिपाठी के पास पहुंचे और उसी अंदाज में जवाब दिया, लेकिन फर्क सिर्फ इतना था कि विधायक जी ने अपने जूते नहीं निकाले थे. 



वहीं वीडियो वायरल होने के बाद सांसद शरद त्रिपाठी ने कहा, 'मुझे इस घटना पर खेद है और मैं बहुत शर्मिंदगी महसूस कर रहा हूं. जो कुछ भी हुआ वह मेरे सामान्य व्यवहार के खिलाफ था. अगर मुझे राज्य प्रमुख द्वारा बुलाया जाता है तो मैं अपनी बात रख दूंगा.

बाकी ख़बरें