पाकिस्तानी सेना का दावाः भारतीय वायुसेना के दो पायलट गिरफ्तार किए

Written by Sabrangindia Staff | Published on: February 27, 2019
पाकिस्तान की आर्मी के प्रवक्ता ने दावा किया है कि उन्होने भारतीय वायुसेना के दो पायलटों को गिरफ्तार किया है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, इससे पहले पाकिस्तानी विमानों ने बुधवार को पुंछ और राजौरी सेक्टर में भारतीय वायु सीमा का उल्लंघन किया. 



इसके बाद भारत ने एक पाकिस्तानी F-16 विमान को गिरा दिया. पीटीआई ने संबंधित अधिकारियों के हवाले से बताया कि पाकिस्तानी विमानों ने लौटते वक्त बम भी गिराए.

न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि IAF पायलट विंग कमांडर अभिनंदन ने आज MiG 21 बाइसन जेट में उड़ान भरी थी. वह अभी तक नहीं लौटे हैं.

इस बीच नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कहा है कि बुधवार सुबह जिन नौ एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स का परिचालन रोका गया था, वहां अब विमानों की आवाजाही फिलहाल बहाल कर दी गई है.

डीजीसीए ने ‘नोटिस टू एयरमेन’ (NOTAM) जारी करते हुए कहा था कि श्रीनगर, जम्मू, लेह, पठानकोट, अमृतसर, शिमला, कांगड़ा, कुल्लू मनाली और पिथौरागढ़ एयरपोर्ट पर विमानों का परिचालन 27 फरवरी से 27 मई तक बंद रहेगा.

बाकी ख़बरें