मोदी सरकार में सेना के खाने पर सवाल उठाने वाले जवान तेज बहादुर के बेटे ने की आत्महत्या

Written by Sabrangindia Staff | Published on: January 18, 2019
पिछले कुछ सालों पहले बीएसएफ के जवान तेज बहादुर सिंह तब मीडिया की सुर्खियों में आए थे जब उन्होने सेना में परोसे जा रहे भोजन की खामियों को उजागर किया था। अब खबर है कि उनके बेटे रोहित कुमार ने हरियाणा के रेवाड़ी स्थित अपने आवास पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। 



बताया जा रहा है कि जिस समय की घटना है कि उस समय घर पर कोई नहीं था। पिता तेज बहादुर इस समय प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले में गए हुए हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।

खबरों के मुताबिक, तेज बहादुर यादव का बेटा रोहित कुमार दिल्ली विश्वविद्यालय में बीएससी के सेंकेड ईयर का छात्र था। वहीं हरियाणा पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि घटना की जानकारी के बाद हम मौके पर पहुंचे, तो देखा कि कमरा अंदर से लॉक है। अंदर जाने पर हमें बेड पर पड़ा रोहित का मृत मिला। और उसके हाथों में एक पिस्टल भी थी। पुलिस घरवालों से जानकारी ले रही है कि क्या रोहित किसी तरह के तनाव से गुजर रहा था।


बता दें कि बीएसएफ जवान तेज बहादुर उस समय चर्चा में आए थे, जब उन्होंने जनवरी 2017 में खराब खाने को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो डाला था। उनका डाला हुआ वीडियो काफी वायरल हुआ था। इसके बाद अप्रैल, 2017 में बीएसएफ ने उनको अनुशासन हीनता का दोषी मानते हुए बर्खास्त कर दिया था।

बाकी ख़बरें