RSS-VHP की धर्मसभा के चलते बाबरी के मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी के आवास की बढ़ाई गई सुरक्षा

Written by Sabrangindia Staff | Published on: November 25, 2018
अयोध्या। लोकसभा चुनाव 2019 से पहले सुप्रीम कोर्ट को ठेंगा दिखाते हुए अयोध्या में हिंदुत्ववादी संगठनों की धर्म संसद चल रही है. अयोध्या में आज जहां विश्व हिंदू परिषद, आरएसएस और शिवसेना की धर्म संसद हो रही है वहीं शहर में अल्पसंख्यक समुदाय के  लोग इस धर्मसंसद को लेकर आशंकित हैं.  



ताजा खबर यह है कि बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले के मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मुख्य मार्ग से अंसारी के आवास की तरफ जाने वाली सड़क को सील कर दिया गया है। इकबाल अंसारी के घर के दोनों तरफ आरएफ की कंपनी को तैनात कर दिया गया है। इसके अलावा सिविल पुलिस भी वहां पर मौजूद है। 

अयोध्या की सड़कें चारों तरफ विश्व हिंदू परिषद के 'चलो अयोध्या' और शिवसेना के 'पहले मंदिर, फिर सरकार' के पोस्टरों से पटी हुई हैं। शिवसेना और वीएचपी के भगवा झंडे भी लगे हुए हैं। वीएचपी की धर्मसभा करीब 5 घंटे तक चलेगी। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के लिए भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है और ड्रोन से निगरानी की जा रही है। वहीं स्थानीय लोग किसी अनहोनी की आशंका से डरे हुए हैं।


 

बाकी ख़बरें