Video: जमीनी स्तर पर खुल रही रमन सिंह के विकास की पोल, भाजपा प्रत्याशी को लोगों ने खदेड़ा

Written by Sabrangindia Staff | Published on: November 15, 2018
रायपुर. छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने कार्यकर्ताओं की नाराजगी के बाद भी ज्यादातर मौजूदा विधायकों पर ही एक बार फिर दांव लगाया है. छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में दोनों विधानसभा सीटों के लिए बीजेपी ने जिन सीटिंग एमएलए को टिकट दिए हैं उनके खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ता पहले ही कई बार शिकायत कर चुके हैं. विकास का ढिंढोरा पीट रही बीजेपी ने जिन उम्मीदवारों को दोबारा टिकट दिया है उन्हें जनता के गुस्से का शिकार होना पड़ रहा है. 

रायपुर ग्रामीण विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार नंदे साहू को मतदाताओं के गुस्से का शिकार होना पड़ा. मतदाताओं ने उन्हें अपने इलाकों से खदेड़ दिया. अमलीडीह इलाके में नंदे साहू के साथ स्थानीय लोगों की तब तक तू-तू, मैं-मैं होती रही जब तक की उन्होंने इलाका नहीं छोड़ दिया. नेता जी और उनके साथियों को मतदाताओं की नाराजगी के चलते उल्टे पांव लौटना पड़ा. देखें- ये पूरा वीडियो.



रमन सिंह को एक बार फिर से सत्ता में लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित पूरी बीजेपी जी जान से प्रचार में जुटी है और रमन सिंह द्वारा राज्य का बहुत विकास किए जाने के दावे कर रही है. इस बीच जमीनी स्तर बीजेपी की हालत खस्ता नजर आ रही है. 

बीजेपी ने इस बार छत्तीसगढ़ में 14 ऐसे नेताओं को टिकट दिया है जो 2013 में पिछला विधानसभा चुनाव हार गए थे. बीजेपी ने शनिवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए पहली लिस्ट जारी की. इसमे 90 विधानसभा सीटों में से 77 के लिए उम्मीदवारों का ऐलान किया गया. इस लिस्ट के मुताबिक बीजेपी ने 11 मंत्रियों समेत 32 मौजूदा विधायकों को टिकट दिया है.

बाकी ख़बरें